
स्लुईस गेट पर जलकुंभी जमा रहने से धान की फसल नुकसान, पूर्व विधायक ने किया निरीक्षण
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्वी कोसी तटबंध पर बने स्लूईस गेट पर जलकुंभी का जमाव से धान की फसल हो रही चौपट, किसानों के शिकायत पर पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव ने सोमवार शाम स्लुईस गेट का निरीक्षण कर जलकुंभी साफ कराने की बात कही। स्लुईस गेट पर मौजूद विभागीय जेई से वार्ता कर नव निर्मित स्लुईस गेट होकर पानी बहाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही पुराने स्लुईस गेट पर जमा जलकुंभी को साफ करवाने की बात कही। पूर्व विधायक ने कहा की जलकुंभी साफ करवाने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो मुझे जानकारी दे। बताया जाता है कि जल निकासी धीमी होने से निचले इलाके में जलजमाव से धान की फसल चौपट हो रही है। जलकुंभी का जमाव होने से सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर समेत अन्य क्षेत्र धान की फसल बर्बाद हो रहा है।स्लूईस गेट से जलकुंभी साफ होने पर फसल बर्बाद होने से बचेगी। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में बरसात व बाढ़ के बाद सिपेज के पानी से परेशान किसानों के लाखों हेक्टेयर में लगी धान की फसल को बचाने के लिए पूर्व विधायक ने सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के 124 बिंदु पर स्थित स्लुईस गेट में जमा जलकुंभी को साफ कराने को लेकर स्थल निरीक्षण किया।कहा कि बाढ़ की विभीषिका से सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लाखों की आबादी प्रभावित हुई है।
अब बाढ़ के पानी से सिपेज व बरसात के पानी से तटबंध के बाहरी क्षेत्र के किसानों के धान की फसल बर्बाद हो रही है। सिपेज व बरसात के पानी की वजह से नवहट्टा,महिषी, सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंड के लाखों हेक्टेयर में लगे धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। ऐसे में स्लुईस गेट पर जमा जलकुंभी की वजह से पानी निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है।स्लुईस गेट पर जमा जलकुंभी हटाने से क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ मिलेगा और लहलहाती धान की फसल की अच्छी उपज होगी। इस मौके पर जिला मुखिया संघ अध्यक्ष विनय कुमार, जदयू नेता ललन कुमार यादव, सलखुआ प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रणवीर यादव, अशोक यादव, श्रवेश साह, अकलू दास आदि मौजूद थे।

