
डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बबुजना घाट के समीप छठ घाट बनाने गए किशोर की नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई।सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड 12 निवासी दिनेश रजक के 14 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार की डूबने से मौत हो गई। अचानक किशोर की मौत की खबर परिवार को मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है की किशोर अपने दोस्तों के साथ बबुजना पुल के समीप छठ घाट बनाने घर से निकला था। इसी क्रम मे वे नहाने लगा अधिक पानी मे चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉटम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजकर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।

