Tuesday, December 16

कंप्यूटर की शिक्षा हेतु विधायक ने हाई स्कूल खोचरदेवा में कम्पूटर लैब का किया उद्घाटन

कंप्यूटर की शिक्षा हेतु विधायक ने हाई स्कूल खोचरदेवा में कम्पूटर लैब का किया उद्घाटन

सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड़ के चानन पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोचरदेवा में बुधवार की शाम सिमरी बख्तियारपुर राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने कंप्यूटर लैब का फीता काट कर उद्घाटन किया। बताया जाता है कि सरकार के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा के लिए हाई स्कूल में कंप्यूटर मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में सलखुआ के ग्रामीण क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोचरदेवा में आईसीटी लैब का उद्घाटन किया गया है।जिससे बच्चों को आसानी से कंप्यूटर की शिक्षा मिल सके। उद्घाटन के दौरान सिमरी बख्तियारपुर विधायाक यूसुफ सलाउद्दीन ने संबोधित करते हुए कहा कि सलखुआ प्रखंड़ के सूदुर ग्रामीण क्षेत्र के चानन पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोचरदेवा में कम्पूटर की स्थापना होने से छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की भी शिक्षा आसानी से मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ने जाते हैं। उन्हें अच्छी शिक्षा मिले यह सरकार का उद्देश्य है। प्रधानाध्यापक मंतोष रजक, सहायक शिक्षक मुकेश कुमार मुकुंद ने बताया कि उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोचरदेवा में आईसीटी लैब का उद्घाटन होने से बच्चों को कंप्यूटर की पढ़ाई शुरु की गई।

वही दूसरी तरफ ग्रामीणों ने विधायक से खोचरदेवा गांव में बिजली ट्रांसफर्मर, तार, जल निकासी एवं शुद्ध पेयजल की समस्या से अवगत कराया। विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सून समाधान कराने की बात कही। इस मौके पर खुशीलाल भगत, केदार महतो, विद्यानंद यादव, पिंटू यादव, मंटून पासवान, रमन कुमार, शिक्षक मुकेश मुकुंद, सद्दाम हुसैन, मिलन सिंह, रविन्द्र रबी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *