सनातनी परंपराओं और लोक संस्कृति को समर्पित होगा सातवां बदलापुर महोत्सव
बदलापुर सम्मान का महोत्सव बदलापुर महोत्सव विधायक रमेश मिश्रा
शिवम तिवारी ।जौनपुर /बदलापुर
बदलापुर का सातवां बदलापुर महोत्सव इस बार पूरी तरह सनातनी परंपराओं और भारतीय लोक संस्कृति को समर्पित होगा। आयोजन समिति के अनुसार, इस महोत्सव का उद्देश्य भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों और लोक जीवन से जुड़ी सांस्कृतिक विरासत को सहेजना और सशक्त करना है।
महोत्सव में उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जो वर्षों से समाज की सेवा में परंपरागत भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें पुरोहित, नाई, कहार, कुम्हार, लोहार, धरिकार, मुसहर, चूड़िहार, धोबी, मोची और भूज समुदाय के लोग शामिल हैं। साथ ही लंबी मूंछ, लंबी शिखा, लंबी चोटी या सुंदर जुड़ा रखने वाले व्यक्तियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिससे पुरानी परंपराओं को प्रोत्साहन मिल सके।
खेल और कला को मिलेगा बढ़ावा
विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत कुश्ती, दौड़, ऊंची कूद, भाला फेंक जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही श्रेष्ठ मूर्तिकारों और चित्रकारों को भी सम्मानित कर कला को प्रोत्साहित किया जाएगा। ये कार्यक्रम 2 और 3 नवम्बर को आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह बनेगा आकर्षण का केंद्र
महोत्सव में 500 से अधिक जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कराया जाएगा। प्रत्येक जोड़े को ₹25 हजार मूल्य का गृह उपयोगी सामान — जिसमें साड़ी सेट, पैंट-शर्ट सेट, चांदी की पायल-बिछिया, डिनर सेट, कूकर-कड़ाही, ट्रॉली बैग, सिलिंग फैन, प्रेस, दीवार घड़ी, बेडशीट आदि शामिल होंगे — प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही ₹60 हजार की धनराशि वधू के खाते में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक जोड़े पर ₹1 लाख की सहायता राशि दी जा रही है। आयोजकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
सांस्कृतिक संध्या में चमकेंगे स्थानीय कलाकार
महोत्सव के दौरान होने वाली सांस्कृतिक संध्या में देश-प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त उन्नतशील किसान, समाजसेवी, मेधावी छात्र-छात्राएं और बदलापुर का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाएं भी इस अवसर पर सम्मानित की जाएंगी।

