Wednesday, December 17

जौनपुर।नेचर इंडेक्स रैंकिंग 2025 में पीयू की शानदार उपलब्धि

नेचर इंडेक्स रैंकिंग 2025 में पीयू की शानदार उपलब्धि

पीयू का मुख्य लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों को प्रोत्साहनः कुलपति

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने शोध और नवाचार के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परचम फहराते हुए प्रतिष्ठित नेचर इंडेक्स रैंकिंग 2025 में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। नेचर इंडेक्स एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त शोध मूल्यांकन प्रणाली है। विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान, भारत के सभी शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों में 158वां स्थान, केवल शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में 129वां स्थान तथा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में देशभर में 87 वां स्थान हासिल किया है।

यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की बढ़ती शोध क्षमता, गुणवत्तापूर्ण अकादमिक योगदान और अंतरराष्ट्रीय स्तर के उच्च श्रेणी के शोध जर्नल्स में प्रकाशित शोध पत्रों का परिणाम है। यह सम्मान शिक्षकों और शोधार्थियों के निरंतर परिश्रम, समर्पण और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “पूर्वांचल विश्वविद्यालय का मुख्य लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों को प्रोत्साहन देना और वैज्ञानिक नवाचारों में अपनी भागीदारी बढ़ाना है। शिक्षकों और शोधार्थियों की कठोर मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि संभव हुई है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब विश्वविद्यालय नेचर इंडेक्स में शामिल हुआ है। भविष्य में हमारा लक्ष्य इस रैंकिंग को और बेहतर करना है।”

कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने हाल के वर्षों में शोध गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना, शोध अनुदान योजनाओं एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सशक्त किया है। साथ ही, उद्योग जगत से साझेदारी कर शोध को व्यावहारिक समाधान में रूपांतरित करने की दिशा में भी सतत कार्यरत है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *