केराकत पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार।
जौनपुर (केराकत)
थाना केराकत पुलिस ने प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बाइबिल, धार्मिक किताबें, मोबाइल फोन, टैबलेट और फोटो फ्रेम बरामद किए हैं। सभी को न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में गीता देवी, रंजना कुमारी, सोनू और विजय कुमार शामिल हैं। ये सभी गांव सरकी, थाना केराकत के निवासी हैं। पुलिस टीम ने चारों को गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से गिरफ्तार किया।
गीता देवी के पास से ईसा मसीह की तस्वीरें, बाइबिल और मोबाइल, रंजना के पास से दो बाइबिल, चार रजिस्टर, एक भजन संग्रह, मोबाइल और टैबलेट, जबकि विजय कुमार के पास से बाइबिल और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
मोबाइल और टैबलेट में धर्म परिवर्तन से जुड़ी चैटिंग और वीडियो मिले हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार सोनकर, जुगलकिशोर राय, हेड कांस्टेबल अमरजीत यादव, सूरज सोनकर, कांस्टेबल अजय कुमार, महिला कांस्टेबल प्रिया सोनकर और अन्तिम शामिल थीं।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों का चालान कर न्यायालय भेजा गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

