Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।स्वदेशी मेले में महिलाओं द्वारा डांडिया नाइट’ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

स्वदेशी मेले में महिलाओं द्वारा डांडिया नाइट’ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

 लोगों से मेले का हिस्सा बनें, स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी कर स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाएं जाने की अपील

शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव 

स्वदेशी मेले में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित अन्य महिलाओं द्वारा डांडिया नाइट’ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग संगीत, नृत्य और उल्लास का अद्भुत संगम रहा। कार्यक्रम में जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं की व्यापक सहभागिता रही, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक अभिव्यक्ति, महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करना रहा है।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित

किए। उन्होंने ने कहा कि जनपद के स्वदेशी मेले में उद्यमी, कारीगर, हस्तशिल्प, घरेलू उत्पादों और पारंपरिक वस्तुओं की दिवाली मेले में, हुनर और उत्पादों को आम जनता को प्रदर्शित हो रही स्वदेशी निर्मित वस्तुएं। राजकीय इण्टर कॉलेज क्रीड़ा ग्राउण्ड खिरनी बाग में 18 अक्टूबर 2025 तक प्रात: 11:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 स्वदेशी मेले में स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की बिक्री हो रही है। मेले में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु स्वदेशी मेला हो रहा है। स्वदेशी मेला न केवल स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि जनपद की पारंपरिक कारीगरी, कला और संस्कृति को भी नई पहचान दे रहा है। सभी नागरिक जनपद के इन कारीगरों के सम्मान एवं प्रोत्साहन के लिए स्वदेशी मेले में आकर खूब खरीददारी करे।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को सभी नागरिक अवश्य आए और गर्व के साथ खरीददारी कर सभी स्थानीय कारीगरों की दिवाली में रौनक लाएं। मेला प्रधानमंत्री जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को धरातल पर उतारने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

 उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस मेले का हिस्सा बनें, स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी कर स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाएं। मेले में कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, माटी कला, घरेलू साज सज्जा की वस्तुएं आदि की झलक देखने को मिल रही है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *