सिधारी साजेब हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सिधारी साज़ेब हत्याकांड मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वही पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को फेल करार देते हुए कहा कि जंगलराज चल रहा है। वही लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा आयोजित रैली पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा प्रायोजित इस रैली में बस झंडे बसपा के लगे थे। उन्हें 19 साल बाद ही क्यों कांशीराम याद आए। बिहार चुनाव को देखते हुए भाजपा ने बसपा को आगे कर यह रैली कराई। इस दौरान जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय, शहर अध्यक्ष रियाजुल हसन, सुमन सिंह, नजम शमीम, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुरारी राय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, राम गणेश प्रजापति, हरिओम उपाध्याय, गिरीश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

