बदलापुर विधायक ने किया महोत्सव स्थल का निरीक्षण, मिरशादपुर में रामलीला मंच का लोकार्पण
जौनपुर/बदलापुर। आगामी बदलापुर महोत्सव (1, 2, 3 नवम्बर) की तैयारियों को लेकर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम योगिता सिंह, एसओ शेषकुमार शुक्ला, प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह, अनिल सिंह मुन्ना, मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, लवकुश सिंह, नीरज सिंह, प्रयास उपाध्याय समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए ताकि महोत्सव का आयोजन भव्य और सफल हो सके।
इसी क्रम में विधायक ने ग्राम मिरशादपुर में एनएच-731 के किनारे विधायक निधि से निर्मित रामलीला मंच का लोकार्पण किया। उन्होंने रामलीला समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं।
ग्राम मिरशादपुर में पिछले 42 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है, लेकिन स्थायी मंच न होने से ग्रामीणों और कलाकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नए मंच के निर्माण से अब क्षेत्रीय जनों को सुविधा मिलेगी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में रामलीला समिति अध्यक्ष दूधनाथ निषाद, राजाराम निषाद, लालता प्रसाद निषाद, लालता सरोज, सुनील चतुर्वेदी, दिलीप जायसवाल, प्रशांत निषाद, मोनू निषाद सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

