Friday, December 19

शाहजहांपुर।ट्रेड शो में अवश्य आए, स्वदेशी को गर्व से अपनाए: वित्त मंत्री ।

ट्रेड शो में अवश्य आए, स्वदेशी को गर्व से अपनाए: वित्त मंत्री ।

जनपद में पहली बार ‘स्वदेशी मेला’: वित्त एवं संसदीय मंत्री ने किया उद्घाटन, 18 अक्टूबर तक लगेगा मेला।

आकर्षण का केंद्र बना स्वदेशी समूह, लोगों ने ओडीओपी जरी-जरदोजी स्टॉल पर की खरीददारी।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव

जनपद के कारीगर, हस्तशिल्पी और छोटे उद्यमी इस दिवाली अपनी कला, हुनर और उत्पादों को आम जनता को प्रदर्शित हो रही स्वदेशी निर्मित वस्तुएं। राजकीय इण्टर कॉलेज क्रीड़ा ग्राउण्ड खिरनी बाग में 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित स्वदेशी मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में  वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर भगवान श्री गणेश के समझ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने मेले में लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया।

इस दौरान माननीय मंत्री जी ने 1315 स्वयं सहायता समूह को सीआईएफ फंड की धनराशि रु० 19,72,50000 तथा 350 स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड की धनराशि 10500000 कुल धनराशि 20,77,50,000 के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड/ माटीकला बोर्ड के लाभार्थियों को भी प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। मंत्री जी ने कहा कि गत 3 वर्षों से नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता को दखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी जनपदों में 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला आयोजित कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य है कि स्वदेशी बनी वस्तुओं का उपभोग हो जिससे भारत आर्थिक स्थिति में मजबूत बने। जनपद ओडीओपी के अंतर्गत जरी-जरदोजी से बने समान को उत्पादक मेले में शो करें उनके लिए अच्छा अवसर है। उत्पादकों को बहुत राहत मिलेगी खरीददारको मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सामान पर ट्रांसपोर्ट बिजली एवं शोरूम का खर्चा पड़ता है। स्वदेशी वस्तुएं खरीदने पर इन सब का अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन अमेरिका ने टैरिफ लगाने की बात कही माननीय प्रधानमंत्री ने जीएसटी काम करके लोगों बहुत बड़ी राहत देने का कार्य कया है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में जीएसटी कम होने से लाखों रुपए कम हुए हैं। जीएसटी कम होने का लाभ सभी लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी ने जीएसटी की दरे कम करके आर्थिक स्थिति में सुधार करने का कार्य किया है, जिससे बिजनेस और ज्यादा स्पीडअप हो रहा है।

स्वदेशी मेले का उद्देश्य है स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना, उनकी आमदनी बढ़ाना, और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूती देना। इस मेले में अपने स्वाद, उत्पादों का प्रदर्शन कर रहा है। मेले में घरेलू सजावटी वस्तुओं, वस्तुओं, स्वयं सहायता समूहों दवा तैयार उत्पादों, कृषि उत्पादों आदि के स्टॉल्स लगाए एवं सरकारी विभागों ने भी स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि यह मेला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम है “स्वदेशी उत्पाद और लोकल से वोकल।” इसका उद्देश्य न केवल जनपद के कारीगरों और छोटे उद्यमियों को एक मंच देना है, बल्कि स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाना और आम जनता को देशी वस्तुओं के प्रति जागरूक करना भी है। जिले में यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले में जनपद के कारीगर और हस्तशिल्पी अपने उत्पाद सीधे जनता को बेच रहे हैं। ‘स्वदेशी मेला’ का आयोजन स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और कारीगरों की आमदनी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिक स्वदेशी मेले का हिस्सा बनें, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों के उत्पाद खरीदें और उन्हे सशक्त करें। सरकार भी स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को आर्थिक सशक्तिकरण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं बनाने वालें तथा खरीदने वालों को बहुत बड़ी राहत मिली है। इस मेले से स्वयं सहायता समूहों सहित अन्य उत्पादकों को बढ़ावा मिलेगा। दिवाली के अवसर पर अपने स्वदेशी वस्तुएं खरीद कर इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाएं जिससे हमारे देश का पैसा देश में ही रहे। उन्होंने कहा कि अच्छा उत्पादन होने से देश की बनी वस्तुएं विदेश में भी निर्यात की जा सके।

इस अवसर पर डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता एवं सांसद अरुण कुमार सागर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी जनपद वासियों से अपील की है स्वदेशी मेले में आकर भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बनी वस्तुएं अपनाकर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा को आगे बढ़ाए।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, उपयुक्त उद्योग अनुराग यादव,सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *