झारखण्ड कुशवाहा महासभा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, राजभवन पर महाधरना की तैयारी तेज।
विनीत कुमार ,रांची, झारखंड । झारखंड कुशवाहा महासभा का एकदिवसीय जिला स्तरीय बैठक रविवार को बालूमाथ प्रखंड के मारंगलोईया स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता लातेहार जिला अध्यक्ष भूषण कुशवाहा ने की तथा संचालन अनूप कुमार वर्मा ने किया।बैठक का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, संगठन सचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, प्रशिक्षण प्रमुख संजय शान,चतरा जिला अध्यक्ष केदार दांगी, कुशवाहा महिला जिलाध्यक्ष चिंतामणि देवी, उमेश मेहता और प्रियंका कुमारी ने तथागत बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस दौरान जिला कार्यकारिणी द्वारा अतिथियों का स्वागत माला एवं बुके देकर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन सचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, प्रशिक्षण प्रभारी संजय शान, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी उपस्थित थीं। इसके अलावा महासभा के बोकारो जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मेहता, रामगढ़ जिला अध्यक्ष चतुर्भुज कश्यप, श्यामसुंदर दांगी, केदारनाथ दांगी, राधा देवी, रोशन लाल कुशवाहा, चिंतामणि देवी, लीलावती देवी सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में आगामी राजभवन पर एकदिवसीय महाधरना की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो ने कहा कि महासभा झारखंड सरकार से पिछड़ा वर्ग आयोग को स्वतंत्र अस्तित्व प्रदान करने, कुशवाहा समाज के सभी उपजातियों को बीसी-1 में शामिल करने, विस्थापन नीति बनाकर लागू करने, विस्थापित क्षेत्रों को पंचायती राज का दर्जा देने, पिछड़ों का आरक्षण 36 प्रतिशत करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने एवं महिला विश्वविद्यालय का नाम माता सावित्रीबाई फुले के नाम पर करने की मांग को लेकर अक्टूबर माह में राजभवन पर महाधरना देगी।
महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा ने कहा कि संगठन अपनी मांगों को लेकर राज्य के सभी जिलों में तैयारी बैठक कर रहा है और इसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे।
संगठन सचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि किसानों के लिए विशेष पैकेज की आवश्यकता है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
कोर समिति सदस्य देवचरण दांगी ने कहा कि आरक्षण और अधिकार भीख में नहीं, लड़कर मिलता है, इसलिए समाज को एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करना होगा।
वहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने सदस्यता अभियान को पंचायत स्तर तक ले जाने और संगठन विस्तार पर बल दिया। इस मौके पर बालेश्वर कुमार , रमेश कुमार सिंह, आदित्य कुमार, संतोष महतो,संतोष मेहता, शंभू प्रसाद, तुलेश्वर दांगी, अर्जुन प्रसाद ,रमेश महतो आदि सहित सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे

