Tuesday, December 16

बलिया।किसानों को मिलेगी ऑनलाइन खाद की पर्ची, रबी अभियान हुआ शुरू

किसानों को मिलेगी ऑनलाइन खाद की पर्ची, रबी अभियान हुआ शुरू

अमर बहादुर सिंह बलिया शहर 

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। अब रबी अभियान के तहत किसानों को खाद की पर्ची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों को सहकारी समितियों पर लंबी-लंबी लाइनों में लगने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और खाद वितरण की व्यवस्था अधिक पारदर्शी बनेगी।

सहकारी समितियों पर कंप्यूटर की व्यवस्था वाले स्थानों पर किसानों को यह सुविधा दी जाएगी। इस व्यवस्था से किसान सीधे ऑनलाइन पर्ची के माध्यम से खाद ले सकेंगे।

👉🏻 तीन सदस्यीय समिति गठित

खाद वितरण प्रणाली को और सुचारु एवं पारदर्शी बनाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति किसानों को बिना लाइन में लगे, उनकी जरूरत के अनुसार खाद समय पर उपलब्ध कराने के उपाय सुझाएगी।

समिति के अध्यक्ष उप आयुक्त एवं उप निदेशक रत्नाकर सिंह बनाए गए हैं, जबकि सहायक आयुक्त बैशाली सिंह, जयपाल एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी बैशाली यादव को सदस्य नामित किया गया है। समिति खाद वितरण की समीक्षा कर तकनीकी उपायों के जरिए किसानों तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने का कार्य करेगी।

👉🏻 सरकार का प्रयास

सहकारी विभाग का कहना है कि खरीफ सीजन में आई दिक्कतों को देखते हुए यह नई रणनीति अपनाई गई है। कोशिश की जा रही है कि किसानों को समय पर और बिना किसी परेशानी के खाद उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *