Tuesday, December 16

जौनपुर।प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने व्यापारियों संग की बातचीत, कहा जीएसटी सुधारों से व्यापार और रोजगार को मिलेगी नई ऊर्जा।

प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने व्यापारियों संग की बातचीत, कहा जीएसटी सुधारों से व्यापार और रोजगार को मिलेगी नई ऊर्जा।

जौनपुर।आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने जिले के व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी दरों में किए गए सुधारों और उनके लाभों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में राज्य मंत्री (खेल व युवा कल्याण) श्री गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या और जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने बताया कि सरकार ने जीएसटी की दरों में बड़े सुधार करते हुए दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर राहत, स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, शिक्षा क्षेत्र में छूट, किसानों और कृषि उत्पादों को प्रोत्साहन, तथा ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर कर में कमी की है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक जनहितैषी कर प्रणाली विकसित करने का लक्ष्य तय किया है, जिससे व्यापारियों को राहत और उपभोक्ताओं को उचित दर पर वस्तुएं मिल सकें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार लगातार व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझा रही है।

श्री शर्मा ने व्यापारियों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें, स्थानीय व्यापार को मजबूत करें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर व्यापार को सशक्त करने से न केवल जिले की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि यह राष्ट्र की प्रगति में भी योगदान देगा। उन्होंने व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को छूट देने का संकल्प लें और सभी को अग्रिम दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने मंत्री के विचारों का स्वागत किया और केंद्र सरकार के निर्णयों की सराहना की। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी सुधारों से कारोबार और अधिक सुगम होगा तथा व्यापार जगत सशक्त बनेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री द्वारा किसानों को निःशुल्क मटर बीज मिनी किट का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *