Tuesday, December 16

शाहजहाँपुर।मिशन शक्ति फेज-5: थाना बण्डा में बालिका बनी एक दिवस की थाना प्रभारी, महिला सशक्तिकरण की ओर सार्थक पहल

मिशन शक्ति फेज-5: थाना बण्डा में बालिका बनी एक दिवस की थाना प्रभारी, महिला सशक्तिकरण की ओर सार्थक पहल”

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज  थाना बंडा, जनपद शाहजहाँपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी हैप्पी शुक्ला पुत्री श्री सुशील शुक्ला, निवासी रामनगर कॉलोनी, बंडा, शाहजहाँपुर को एक दिवस का थाना प्रभारी बनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुमारी हैप्पी शुक्ला को थाना बंडा का चार्ज सौंपा गया तथा प्रतीक स्वरूप उन्हें थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण कराया गया। इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना है कि बालिकाएं समाज का भविष्य हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं निर्णय लेने की शक्ति विकसित कर उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।

थाना बंडा प्रभारी श्री प्रदीप कुमार राय द्वारा कुमारी हैप्पी शुक्ला का स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर बालिका को पुलिस कार्यप्रणाली, थाने के दायित्वों, अपराध निवारण तथा महिला सुरक्षा से संबंधित कार्यों की जानकारी भी दी गई।

महिला उपनिरीक्षक साक्षी त्यागी, उपनिरीक्षक रणविजय, मुख्य आरक्षी अंजनी, महिला कांस्टेबल शिवानी सहित थाना बंडा के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

इस अभिनव पहल ने न केवल बालिका के आत्मविश्वास को बढ़ाया बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि –

• पुलिस विभाग महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु पूर्णतः संवेदनशील है।

• हर बालिका में नेतृत्व क्षमता और समाज में परिवर्तन लाने की शक्ति निहित है।

• मिशन शक्ति अभियान का वास्तविक उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *