Tuesday, December 16

जौनपुर।सरायख्वाजा पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई – महाकाल गैंग का सदस्य गिरफ्तार, अश्लील हरकत करने वाले तीन युवक भी हवालात में

सरायख्वाजा पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई – महाकाल गैंग का सदस्य गिरफ्तार, अश्लील हरकत करने वाले तीन युवक भी हवालात में

जौनपुर।जिले की सरायख्वाजा पुलिस ने रविवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए। पहली कार्रवाई में कुख्यात महाकाल गैंग के एक सक्रिय सदस्य को धारदार हथियार के साथ दबोच लिया गया, वहीं दूसरी ओर मिशन शक्ति टीम ने अश्लील हरकत करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

महाकाल गैंग का सक्रिय सदस्य अरेस्ट

थाना सरायख्वाजा पर दर्ज मुकदमा संख्या 479/2025 व 480/2025 से संबंधित आरोपियों की तलाश में पुलिस राजेपुर नहर पुलिया के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बाइक चालक भाग गया जबकि पीछे बैठा युवक गिर पड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से लोहे का गड़ासा नुमा धारदार हथियार बरामद हुआ।पकड़े गए युवक ने अपना नाम अजय यादव पुत्र मन्नालाल यादव, निवासी ग्राम खम्मौरा, थाना सरायख्वाजा बताया। पूछताछ में उसने महाकाल गैंग का सदस्य होने और पहले भी इटौरी बाजार समेत कई जगहों पर जानलेवा हमलों में शामिल रहने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

छेड़खानी करने वाले तीन युवक दबोचे

इसी दिन थाना सरायख्वाजा की मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने वाले तीन युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी आलमखां, नन्दू पुत्र स्व. जवाहिर निवासी प्रेमराजपुर तथा रमेश पुत्र दलसिंगार निवासी औरही शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 586/2025 धारा 296 बीएनएस में केस दर्ज किया और वाहन सीज कर दिया।

इन कार्रवाइयों में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गिरीश बल्लभ शुक्ला, सुनील वर्मा, सचिदानंद, हेड कांस्टेबल युसुफ खां व रघुनाथ यादव की टीम शामिल रही। वहीं मिशन शक्ति टीम में उपनिरीक्षक बृजेश सिंह, हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल दिलशाद अली और महिला कांस्टेबल सरोज कुमारी शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *