Monday, December 15

आज बिहार बंद: प्रधानमंत्री की मां के अपमान के विरोध में सिमरी बख्तियारपुर में निकाली जुलूस।

आज बिहार बंद: प्रधानमंत्री की मां के अपमान के विरोध में सिमरी बख्तियारपुर में निकाली जुलूस।

राकेश कुमार, सहरसा (बिहार) 

देश के  प्रधानमंत्री जी की मां के अपमान के खिलाफ पूरे प्रदेश में आयोजित “बिहार बंद” अभियान के तहत गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवाओं ने हाथों में बैनर लेकर जुलूस निकाला और सड़क पर उतर कर अपनी एकजुटता दिखाई।जुलूस का नेतृत्व विकास राज उर्फ सुनील यादव (भावी प्रत्याशी,सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा) ने किया। उन्होंने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री की माँ का अपमान केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि हर भारतीय मां का अपमान है। हमारी संस्कृति, परंपरा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी मानसिकता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”

बंद के समर्थन में महिला – पुरूषों ने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित भौड़ा गांव के समीप एन एच 107 होकर विभिन्न मुख्य मार्ग का भ्रमण कर विरोध जताया।

प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लिए हुए थे, जिस पर लिखा था –

“आज बिहार बंद सिर्फ विरोध नहीं है, यह हमारी संस्कृति, सम्मान और संस्कार की रक्षा की पुकार है।”

गांव की महिलाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। उन्होंने नारे लगाते हुए विरोध जताया और कहा कि माँ-बहनों की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त से बाहर है।स्थानीय स्तर पर इस बंद का असर देखा गया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन दिया।

इस मौके पर विष्णुदेव यादव, सीताराम यादव, पूर्व सरपंच जितेन्द्र यादव, दिनेश यादव, मुकेश कुमार, सरपंच सोनेलाल यादव, बबलू यादव, रामप्रवेश यादव, सुधीर यादव, शंकर राम, सागर पासवान, हीरा सादा, मनोज सादा, दिनेश यादव, दिलीप यादव, मंजू देवी, सरिता देवी, गायत्री देवी, विभा देवी, प्रियंका देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *