Thursday, December 18

बदायूँ।प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए पारदर्शिता व तत्परता से कार्य करने के निर्देश

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए पारदर्शिता व तत्परता से कार्य करने के निर्देश

बदायूं । जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने मंगलवार को विकास भवन स्थित सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका के 87 विकास कार्यक्रमों की एक-एक कर समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कार्य को धर्म मानकर मानवता को सर्वोपरि रखते हुए ईमानदारी, तत्परता, पारदर्शिता व गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने विकास भवन में आहूत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि पात्रों को ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, अधिकारी निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाएं तथा धरातल की हकीकत पर ज्यादा ध्यान दें।

प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि अब तक जो भी कार्य हुए हैं वह अच्छे हुए हैं, लेकिन कमियों को दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने जल जीवन मिशन ग्रामीण के अधिकारियों से कहा कि पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत जो सड़कों पर गड्ढे किए गए हैं उसको भरने की जिम्मेदारी भी जल जीवन मिशन ग्रामीण के अधिकारियों की ही है तथा कोई भी गड्ढा खुला ना छोड़ा जाए तथा कार्य उपरांत प्राथमिकता पर सड़क को ठीक किया जाए ताकि आमजन को परेशानी ना हो।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जर्जर भवनों का मूल्यांकन कर जहां स्थिति खराब है वहां किसी भी सूरत में कक्षाएं संचालित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गोवंश संरक्षण स्थलों का नियमित निरीक्षण व निगरानी करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिकारी टीमवर्क के साथ पारदर्शिता से कार्य करें तथा पात्रों को ही योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जनपद के विकास कार्यों की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जुलाई 2025 तक के कार्यों की 87 कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 में शासन स्तर से की गई समीक्षा में 55 कार्यक्रमों में जनपद को ए श्रेणी, 01 कार्यक्रम में बी श्रेणी, 06 कार्यक्रमों में सी श्रेणी तथा 02 कार्यक्रमों में डी श्रेणी मिली है। 23 ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनकी ग्रेडिंग नहीं की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जनपद जुलाई 2025 की प्रगति में मंडल में तीसरे स्थान पर है। जनपद में एक करोड़ रुपए से अधिक की 1020 परियोजनाएं हैं इनमें से 867 जल जीवन मिशन ग्रामीण की है। 1020 में से 195 पूर्ण हो गई हैं तथा 11 ऐसी परियोजनाएं हैं जो 1 साल से अधिक समय से विलंबित हैं तथा कुल विलंबित परियोजनाएं 127 है।

उन्होंने बताया कि जनपद को प्रधानमंत्री आवास योजना में ए श्रेणी तथा मुख्यमंत्री आवास योजना में बी श्रेणी प्राप्त हुई है। जनपद में 317 छोटे व बड़े गौ आश्रम स्थल संचालित हैं। उन्होंने कहा कि जहां स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रही है वहां उसको बदला जाए।

उन्होंने बताया कि बिल्सी के निर्माणाधीन बस अड्डा का कार्य पूर्ण हो गया है जिसका जल्द लोकार्पण कराया जाएगा। वहीं महिला पीएसी बटालियन के अनावासीय भावनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा आवासीय भवनों के निर्माण के शेष कार्य प्रारंभ हो गए हैं। जो की जुलाई 2026 तक पूर्ण हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग के अंतर्गत राशन की दुकानों को अन्नपूर्णा भवन में परिवर्तित करने के मण्डलायुक्त बरेली के नवाचार को प्रदेश स्तर पर लागू किया गया है। जनपद में पहले प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक राशन की दुकान को अन्नपूर्णा भवन बनाया गया, उसके बाद पांच-पांच को तथा वर्तमान में प्राप्त निर्देशों के क्रम में 150 राशन की दुकानों को अन्नपूर्णा भवन बनने पर कार्य कराया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा के शारदेंदु पाठक व समस्त जनपदीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *