Tuesday, December 16

तटबंध के भीतर बसे बाढ़ पीड़ितों से मिले सांसद प्रतिनिधि, बाढ़ राहत मुहैया कराने का दिया आश्वासन

तटबंध के भीतर बसे बाढ़ पीड़ितों से मिले सांसद प्रतिनिधि, बाढ़ राहत मुहैया कराने का दिया आश्वासन

सहरसा।नेपाल से छोड़े गए पानी की से सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के इलाकों मे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए रविवार को बीजेपी नेता सह सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया। इस दौरान बीजेपी नेता ने सिमरी बख्तियारपुर और सलखुआ प्रखंड के तटबंध से सटे विभिन्न पंचायतो का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं को बाढ़ पीड़ितों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को आ रही समस्याओ को लेकर अधिकारियो से दूरभाष पर बात की।बीजेपी नेता ने डीएम वैभव चौधरी, एसडीओ अनीषा सिंह से मिलकर बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।रितेश रंजन ने कहा कि नेपाल मे हो रही बारिश की वजह से पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के इलाकों मे बाढ़ आ गई है। हम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगो की समस्या सुन उसके निराकरण का प्रयास कर रहे है‌। इसको लेकर डीएम और एसडीओ को बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से अवगत कराया गया है।

जल्द ही खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा का भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे दौरा होगा।इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य निर्मल ठाकुर, मोहन जायसवाल, रौशन गांधी, राहुल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *