Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों/कानून व्यवस्था एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों/कानून व्यवस्था एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

‎‎सरकार की मंशा के अनुसार केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों तक पहुचाना सभी सम्बन्धित अधिकारीगण करें सुनिश्चित- मंत्री जी

‎मंत्री जी ने विद्युत आपूर्ति समस्या का परमानेंट समाधान कराने के दिए निर्देश

‎शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव 

प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था व राजस्व कार्याें की की समीक्षा बैठक की गई।

‎ बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह ने योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग एवं प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, ड्रिप मोर क्रॉप, खराब ट्रांसफॉर्मर की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण व शहरी, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम-कुसुम, बीज डी0बी0टी0, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, भवन एवं सड़क निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, बेसिक शिक्षा विभाग, शादी अनुदान, मत्स्य उत्पादन, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग तथा योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तार से बताया। मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की।

‎इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों को प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा। मुख्य रूप से जनप्रतिनिधियों ने बिजली आपूर्ति की समस्या रखी। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।  प्रभारी मंत्री ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिजली विभाग को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि तकनीकि हाई लेवल कमेटी बनाकर बिजली की खपत, ओवर लोडिंग, बिजली कटौती की पूर्ण जांच कराई जाए तथा विद्युत आपूर्ति का परमानेंट समाधान निकला जाए। शासन की मंशानुसार विद्युत आपूर्ति दी जाए।

‎ प्रभारी मंत्री ने जनपद में अवैध अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड सेंटर, की जांच के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया। उन्होने युवा कल्याण अधिकारी को प्राप्त खेल कीट निर्धारित गांवों में वितरित करने के भी निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता जल निगम को हर घर जल योजना के तहत संचालित पेयजल योजनाओं को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। पेयजल योजना के निर्माण एवं प्रगति में गुणात्मक सुधार एवं तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए।वहीं ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चालू हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से ही जनपद का विकास होगा।

‎ वहीं उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य जनपद शाहजहांपुर का सर्वांर्गीण विकास के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का नियमानुसार पात्रों को लाभ दिलाना है। पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए।

‎ प्रभारी मंत्री  द्वारा जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए विवेचना, ईनामी बदमाश, जिलाबदर, रासुका, गिरोह बन्द, एस0सी0एस0टी0 सहित अन्य सुरक्षा बिन्दुओं के बारे में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में जब आए थे तब रैंक 30 थी, फिर सुधार हुआ है पिछली रैंक तीसरी थी इस बार प्रथम आए है। उन्होंने पूर्व में सम्पन्न त्योहारों के संबंध में बताया कि, सभी त्यौहार सकुशल संपन्न हुए है। श्रावण मास पर कांवड़ यात्रा पर कांवड़ियों की सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की गई ही, कावड़ यात्रा को पुलिस सुरक्षा में जत्थों में रवाना किया जा रहा है जिसमें आगे तथा पीछे सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं।

‎ प्रभारी मंत्री ने राजस्व वसूली के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वसूली लक्ष्य के सापेक्ष की जाए।

‎जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी मा0 विधायकगण सहित सम्मानित जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप मा0 मंत्री जी के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

इस इस अवसर पर एमएलसी सुधीर कुमार गुप्ता, पुणे विधायक चेतराम, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, सरकारी बैंक के जिला अध्यक्ष डीपीएस राठौर, जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, अजय प्रताप सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *