
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में ‘‘बाल-मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाऐं एवं उनकी सुरक्षा‘‘ के विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर ।
शाहजहांपुर ।गुरूवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में ‘‘बाल-मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाऐं एवं उनकी सुरक्षा‘‘ के विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ‘‘संजय सरस्वती बाल विद्या मन्दिर, रेती रोड हथौड़ा, शाहजहाँपुर‘‘ में किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर श्री ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा की गयी।
सचिव द्वारा बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाऐं एवं उनकी सुरक्षा सम्बन्धी विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कानूनी सहायता प्रदान करना और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उनके द्वारा बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों जैसे शिक्षा का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और अन्य अधिकारों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होंने बच्चों को साइबर अपराध से सतर्क रहने के लिए भी सचेत किया।
एल0ए0डी0सी0एस0 चीफ दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा शिविर में उक्त विषय पर जानकारी देते हुये बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता, क्षतिपूर्ति योजना, मध्यस्थता एवं लोक अदालत का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बच्चों को न्याय प्रणाली में शामिल होने और अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित किया। संजय सरस्वती बाल विद्या मन्दिर विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय द्वारा बच्चों के हितों के सन्दर्भ में चर्चा करते हुये बताया कि बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में रहें और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर मिले।
अंततः संजय सरस्वती बाल विद्या मन्दिर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सौरभ वार्ष्णेय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पी0एल0वी0 अनिल कुमार द्वारा किया गया। शिविर में विद्यालय के अध्यापक पंकज, श्री प्रमोद, श्री सुबोध, संत कुमार, उदित कुमार, अशोक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

