Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।जिला गंगा समिति एवं GIZ द्वारा आयोजित हुआ पृथ्वी ओवरशूट दिवस।

जिला गंगा समिति एवं GIZ द्वारा आयोजित हुआ पृथ्वी ओवरशूट दिवस।

अर्थ ओवरशूट दिवस पर जिला गंगा योजना पर हुई आयोजित कार्यशाला में हुई विस्तृत चर्चा

शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव 

जिला गंगा समिति व जी आई जेड के संयुक्त तत्वाधान में प्रभागीय एवं गंगा सभागार वन विभाग शाहजहांपुर में अर्थ ओवरशूट डे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश की यूनिट हेड सोनालिका सिंह ने कहां कि यदि हम प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान नहीं करेंगे तो एक दिन हम प्रकृति से निकल जाएंगे, हमें अपनी भावी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग कटौती करके करना है ताकि आने वाली पीढ़ी प्राकृतिक संसाधनों का लाभ प्राप्त कर सके। विशिष्ट अतिथि उपायुक्त श्रम एवं रोजगार मनरेगा यशोवर्धन सिंह ने नदी संरक्षण एवं पुनरोद्धार पर चर्चा की व नमामि गंगे अभियान को महत्वपूर्ण कड़ी बताया। जी आई जेड के जल संसाधन विशेषज्ञ अविरल सक्सेना जी ने जिला गंगा योजना अंतर्गत चिन्हित बिंदु जैविक कृषि, प्राकृतिक कृषि, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, आद्रभूमि प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, औद्योगिक प्रदूषण, विषय विशेषज्ञ द्वारा क्षमता संवर्धन गंगा ग्राम अंतर्गत आर आर सी सेंटर, जल निकासी व तालाब इत्यादि पर वृहद चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों से जिला गंगा योजना के क्रियान्वयन हेतु अपेक्षाएं व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रभागीय वन अधिकारी/ सचिव जिला गंगा समिति शाहजहांपुर विनोद कुमार ने कहा कि मनुष्य ने प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग सीमा से बाहर कर लिया है, जिससे पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो गया है। यह दिन आर्थिक विकास के साथ-साथ हमें पर्यावरण संरक्षण की भी याद दिलाता है। जिला परियोजना अधिकारी डॉ० विनय कुमार सक्सेना ने कुशल मंच संचालन किया। कार्यशाला अंतर्गत जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, अधिशासी अधिकारी कांट नूर जहां, अधिशासी अधिकारी तिलहर सतेन्द्र प्रकाश, सहायक अभियंता जल निगम विनय शाक्य सहित लघु सिंचाई विभाग, समस्त नगर निकाय के नोडल ऑफिसर, गंगा ग्रामों से सचिव, ग्राम विकास अधिकारी आदि समिति के समस्त सदस्यगण, गंगा विचार मंच से राकेश कुमार पाण्डेय ने जैविक उत्पाद भेंट करते हुई कार्यक्रम की सराहना की व डा० रूपक श्रीवास्तव ने स्वलिखित उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा अनुदानित पुस्तक कोरोना व विकास की ज्योति देकर अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विशेष सहयोग के रूप में गंगा समग्र, लोक भारती, एन जी ओ, मानवता वेलफेयर सोसाइटी, युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न हितकारी स्वयंसेवी संगठन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *