
आजमगढ़ में कमिश्नर, डीएम, एसपी को किसान संगठनों ने दिया ज्ञापन
किसान नेता राजीव यादव की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।
आज़मगढ़। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव की ज़मीन पर अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई और अवैध कब्जे को तत्काल खत्म करने की मांग को लेकर किसान संगठनों और सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी आज़मगढ़, पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़, मंडल आयुक्त आजमगढ़ को ज्ञापन दिया।
किसान नेताओं ने मांग की कि अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए और इसमें लिप्त पंकज गुप्ता और अन्य दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। किसान संगठन और सामाजिक संगठनों ने राजीव यादव की जान-माल और परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की और प्रशासन से जवाबदेही मांगी। किसान नेताओं ने इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की नाकामी पर भी गंभीर सवाल उठाए।
किसान नेताओं ने कहा कि इस ज़मीन का मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद 5 जुलाई 2025 को जब पंकज गुप्ता द्वारा राजीव यादव की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की गई तो मूसेपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा के समक्ष वार्ता में तय हुआ कि कोई विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद 10 जुलाई 2025 को अपराधियों और भू माफियाओं के साथ पंकज गुप्ता ने राजीव यादव की ज़मीन पर फिर से कब्ज़ा करना शुरू कर दिया था और शिकायत करने पर भी मूसेपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा का दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न करना गंभीर सवाल खड़ा करता है। राजीव यादव के भाई विनोद यादव ने मूसेपुर चौकी इंचार्ज को आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
इस पूरे प्रकरण में अपराधियों और भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे काम को स्थानीय पुलिस चौकी मूसेपुर द्वारा संरक्षण प्राप्त है। न्यायालय में विचाराधीन ज़मीन के मुकदमे में ज़मीन पर कब्ज़ा किया जाना कानून के खिलाफ है। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा।
किसान संगठनों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि अतिक्रमण को हटवाते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और अतिक्रमणकारियों के ऊपर आपराधिक एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि न्याय स्थापित हो।
पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, एडवोकेट विमला यादव, किसान नेता राजीव यादव, सत्यम प्रजापति, आज़ाद समाज पार्टी के धर्मवीर भारती, किसान एकता समिति के महेंद्र यादव, सामाजिक न्याय मंच के डॉ. राजेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा के अवधेश यादव, श्याम सुंदर मौर्या, हीरालाल यादव, नंदलाल यादव, एडवोकेट विनोद यादव, श्रवण यादव, रविन्द्र यादव, राम आशीष यादव और राम दुलारे यादव शामिल रहे।
