
मंझारी बाजार में गुमटी का ताला तोड़कर चोरी
आजमगढ़। तहबरपुर थाने के मंझारी बाजार में चोर गुमटी की ताला तोड़कर नगदी समेत टायर ट्यूब और मोबिल उठा ले गए।
तहबरपुर थाने के आता पुर गांव निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र रामाश्रय यादव मंझारी बाजार में वाहनों की धुलाई व पंचर बनाने का काम करता है। वहीं गुमटी में सामान रखता है। गुमटी के पीछे मकान है। गुरुवार की रात्रि भोजन करके गुमटी के पीछे बने आवास पर सोने चला गया। शुक्रवार को सुबह गुमटी का ताला टूटा देखकर सन्न रह गया। उसने 112 नम्बर पुलिस को फोन पर जानकारी दी। सूचना पर डायल 112 के आलावा सेमरी चौकी पुलिस प्रभारी उमाकांत शुक्ल पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने चोरी की तहरीर थाने पर दी है।
