Wednesday, December 17

आजमगढ़।जामिया अरबिया शैदाहे हक बस्ती भूजवल बाजार में लगी चौपाल ।

जामिया अरबिया शैदाहे हक बस्ती भूजवल बाजार में लगी चौपाल ।

ओम प्रकाश राजभर ने मुस्लिम समाज को बताया हक-अधिकार

आजमगढ़ ।अहरौला विकासखंड अंतर्गत जामिया अरबिया शैदाये हक बस्ती भूजवल बाजार में आज सुभासपा सुविधान संकल्प पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के माध्यम से मुस्लिम समाज को उनके संवैधानिक हक और अधिकारों की जानकारी दी गई

ओम प्रकाश राजभर ने चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा आज भी आप मानसिक रूप से गुलाम हैं, जिन्हें विपक्षी दल अपने हित में इस्तेमाल करते हैं और विकास से वंचित रखते हैं उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि वे अब जागरूक बनें और अपनी ताकत पहचानें उन्होंने सुभासपा में जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ही सही मायनों में सामाजिक न्याय और सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध है

इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, “विपक्ष केवल वोट लेता है, अधिकार नहीं देता। अब वक्त है कि मुस्लिम समाज अपने भविष्य को खुद संवारने के लिए सुभासपा जैसे दलों के साथ जुड़े

चौपाल में एडीयो पंचायत अरविंद शर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गौड़ वरिष्ठ नेता राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार गौड जिलाध्यक्ष राधिका पटेल महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनन्या वर्मा प्रदेश सचिव मीना गौड़ तथा जिला महिला मंच अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

इस चौपाल के माध्यम से सुभासपा ने आगामी चुनावी रणनीति का भी संकेत दिया, जिसमें सामाजिक और धार्मिक समरसता के साथ नए जनाधार की तलाश की जा रही है। चौपाल के अंत में सभी ने एक स्वर में समाज को संगठित कर राजनीति में सशक्त भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *