Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।सलखुआ पहुंचे सांसद राजेश वर्मा, हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

सलखुआ पहुंचे सांसद राजेश वर्मा, हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा मंगलवार को सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला पहुंचे, जहां उन्होंने लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव से मुलाकात की और प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र राकेश कुमार की हत्या पर गहरी संवेदना जताई।

उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया। सांसद ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए शर्मनाक हैं, और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि सोमवार की देर शाम अरुण यादव के 24 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की तलाश जारी है।इस मौके पर

सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, संजीव जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल, टंडन पुरुषोत्तम, विजय कुमार वीएस, राकेश रौशन, रौशन राज, श्याम पोद्दार, पंकज भगत, सोनू भगत,पिंटू कुमार, मिथिलेश भगत, पारस भगत, दुर्गेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *