Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।खगड़िया सांसद राजेश वर्मा पहुंचे ऋतिक मोदी के घर, पीड़िता मां को दिया न्याय का भरोसा।

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा पहुंचे ऋतिक मोदी के घर, पीड़िता मां को दिया न्याय का भरोसा।

48 घंटे के अंदर खुलासा की मांग, आर्थिक सहायता भी की प्रदान

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार निवासी मृतक ऋतिक मोदी के परिजनों से मिलने मंगलवार को खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा सहरसा पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की तथा मृतक की मां को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने पीड़िता को आर्थिक सहायता भी प्रदान की और प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि ऋतिक मोदी की हत्या निंदनीय है और इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने सहरसा एसपी से फोन पर बात की और कांड का उद्भेदन 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस गंभीर अपराध में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और दोषियों को जल्द गिरफ्त में लिया जाना चाहिए। सासंद ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोई मामूली घटना होती है, नामजद एफआईआर होता है तो पुलिस तुरंत गिरफ्तार कर लेती है। लेकिन ऋतिक मोदी के परिजन द्वारा नामजद एफआईआर किया गया, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। ना ही किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सांसद ने कहा कि वह इस पूरे मामले की निगरानी स्वयं कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से भी बात करेंगे। उन्होंने प्रशासन से पीड़िता को सरकारी सहायता व सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की। बता दें कि ऋतिक मोदी की हाल ही में संदेहास्पद परिस्थिति में हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। परिजन लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सांसद के दौरे से परिजनों को न्याय की उम्मीद जगी है।

इस मौके पर सासंद के साथ सासंद प्रतिनिधि रितेश रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर मो शुजा उद्दीन, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, भाजपा नेता विजय कुमार उर्फ भीएस, वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार, मुखिया संजीव जायसवाल, तरियामा मुखिया प्रतिनिधि राकेश रोशन, पूर्व मुखिया टंडन पुरूषोतम,मिथिलेश भगत,भाजपा मंडल अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल, पिंटू कुमार,सहित कई लोग साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *