
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में भव्य योग आयोजनों की धूम
जौनपुर।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर भव्य योग शिविरों का आयोजन कर योग के महत्व को रेखांकित किया गया। जनहित महाविद्यालय, शाही किला व बदलापुर के बहरा पार्क सहित विभिन्न केंद्रों पर हजारों लोगों ने योगाभ्यास कर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश को साकार किया।
जनहित महाविद्यालय में हुआ प्रेरणादायी योग सत्र
जलालपुर स्थित जनहित महाविद्यालय में आयोजित योग शिविर में योग गुरु योगी अदालत ने प्रतिभागियों को विविध योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली और 21 जून को संयुक्त राष्ट्र ने इसे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी। उन्होंने योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक व जनहित शिक्षण संस्थान के प्रबंधक गुलाबचंद सरोज ने योग गुरु और मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पंकज सिंह, डॉ. अंसार खान, राजेश सोनकर, राजेश यादव, बीना सरोज, मुगना देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शाही किले में प्रभारी मंत्री और प्रशासनिक अफसरों ने किया योग
जौनपुर के ऐतिहासिक शाही किले में आयोजित योग कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” विषय पर दिए गए प्रेरणादायक संदेश को साझा करते हुए योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ शरीर नहीं, मस्तिष्क और आत्मा को भी स्वस्थ करता है।
बहरा पार्क में हुआ सामूहिक योग, वृक्षारोपण और स्वास्थ्य सेवाएं
बदलापुर स्थित बहरा पार्क में विधायक रमेश मिश्रा की उपस्थिति में हजारों लोगों ने सामूहिक योग किया। कार्यक्रम के दौरान 1001 वृक्षों का पीली नदी के किनारे वृक्षारोपण भी किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था की गई। विधायक ने योग को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
योग से मिलेगी सम्पूर्ण आरोग्यता
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में हुए इन आयोजनों ने यह संदेश दिया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पूर्ण और संतुलित विधि है जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाती है।

