
जिला युवा अधिकारी की टीम ने माई भारत टी शर्ट और कैप वितरित कर कार्यक्रम को प्रदान की सुंदरता
मुजीब खान
शाहजहांपुर ।आज जिला प्रशासन की ओर से 11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जीएफ कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया द्वारा माय भारत लिखी टी शर्ट और कैप योगाभ्यासियो को वितरित करके कार्यक्रम एक नया सुंदर रूप देने का कार्य किया।
आपको बताते चले कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी द्वारा जनपद में जनजागृति युवा कल्याण के कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे इसके साथ नमामि गंगे जैसे महत्वपूर्ण आयोजन भी विभाग द्वारा किए जा रहे है इसी क्रम में आज योग दिवस के अवसर पर माय भारत लिखी टी शर्ट और कैप कार्यक्रम के दौरान वितरित करके कार्यक्रम को रंगारंग बनाए जाने का कार्य किया गया जिसमे जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सोनम सचान, डी पी ओ नमामि गंगे डॉ विनय सक्सेना, युवा सर्व कल्याण समिति से डॉ रूपक श्रीवास्तव, खुशबू रानी राठौर, अभिषेक गोयनका, माय भारत से हिमांशु सक्सेना, देवेश कुमार, सुमित सिंह, अमित श्रीवास्तव, शगुन सक्सेना, शिवा सिंह, आकाश वर्मा सहित भारी संख्या में माय भारत स्वयंसेवक, माय भारत टी शर्ट व कैप में उपस्थित रहे जिन्होंने नियमित रूप से योगाभ्यास करने व अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान हर ओर माय भारत लिखी टी शर्ट और कैप लगाए लोग एक अलग हो छटा बिखेरते दिखाई दे रहे थे ।

