Saturday, December 20

आजमगढ़

आजमगढ़।विद्युत करेंट से महिला की मौत 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
विद्युत करेंट से महिला की मौत  आजमगढ़ ।बरदह थाना क्षेत्र के बैरी चन्द्र गांव में एक महिला की विद्युत करेंट से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।बरदह थाना क्षेत्र के बैरी चंद्र गांव में 65 वर्षीय नरमा देवी पत्नी फेकू राजभर की विद्युत करेंट से मौत हो गयी। नरमा देवी बीती रात घर के पीछे  दो पाही पर चारपाई पर सोयी थी। नरमा देवी के पैर विद्युत तार से पैर में बधा था। बताते है कि बिजली का करेंट लगने से महिला ने आवाज लगाई तो बगल में सो रहे पति फेकू राजभर नीद से जागा । देखा कि पैर में बिजली का तार बोर्ड से जुड़ा है। तुरंत बोर्ड से पलक को निकाला शोर गुल किया। आवाज सुनकर परिवार एवं पड़ोसी मौके पर पहुंचे गये। देखा कि पैर झुलस गया है मौके पर मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि चोरों ने पशुओं की रस्सी को काट दिया गया था चोरों बिजली के करेंट से लगाकर कर मार दिया । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमा...

आजमगढ़।गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई। उपेन्द्र कुमार पांडेय   आजमगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे गांधी जी और शास्त्री जी के परिधान में नजर आए और सभी को उनके आदर्शों से अवगत कराया। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति बच्चों द्वारा गांधी जी के जन्म एवं जीवन पर आधारित नाटक रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। नाटक के माध्यम से बच्चों ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा और सादगीपूर्ण जीवन का सजीव चित्रण किया। इस सफल आयोजन में शिक्षिका आरती सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को मंच पर प्रस्तुति के लिए तैयार किया और पूरे कार्यक्रम का संचालन जिम्मेदारी से संपन्न कराया। विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर गांधी जी के “सत्य और ...

आजमगढ़।नवरात्रि नवमी पर कन्या पूजन के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
नवरात्रि नवमी पर कन्या पूजन के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़।नवरात्रि के पावन अवसर पर जहाँ देशभर में माँ दुर्गा की उपासना व कन्या पूजन के आयोजन हो रहे हैं, वहीं CollCom संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक एवं IRADA के प्रशिक्षक प्रीतेश मिश्रा ने इस परंपरा को एक अनूठे और प्रेरणादायी रूप में प्रस्तुत किया। नवमी के दिन मिश्रा परिवार ने परंपरागत ढंग से *कन्या पूजन एवं भोग प्रसाद वितरण* किया। हिंदू धर्मग्रंथों में कन्याओं को *माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक* माना गया है। इसी श्रद्धा से बालिकाओं के चरण पूजन कर उन्हें प्रसाद अर्पित किया गया। लेकिन इस आयोजन की सबसे विशेष बात यह रही कि कन्याओं को प्रसाद के साथ-साथ ऑक्सीजन प्लांट (वायुशुद्धि करने वाले पौधे)*भेंट किए गए। इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना था कि *धरती माँ की रक्षा भी उतनी ही आवश्यक है जितनी देवी माँ की उ...

आजमगढ़।जहानागंज की प्रसिद्ध रामलीला में पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के पदाधिकारी,राम लखन जी की आरती कर किया रामलीला का शुभारम्भ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
जहानागंज की प्रसिद्ध रामलीला में पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के पदाधिकारी,राम लखन जी की आरती कर किया रामलीला का शुभारम्भ। उपेन्द्र कुमार पांडेय   आजमगढ़। जहानागंज बरहतीर के रामलीला मैदान में प्रति वर्ष आयोजित होने वाली रामलीला में बतौर अतिथि विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा राम लखन जी के स्वरूप की आरती और माल्यार्पण करने के साथ ही रामलीला के आखिरी दिन का शुभारम्भ किया गया एवं नवयुवक मंगलदल रामलीला कमेटी ट्रस्ट के पदाधिकारी पंकज पाण्डेय एवं शिवराम राय द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को रामजी का चित्र देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। रामलीला में उपस्थित हिन्दू समाज को सम्बोधित करते हुए विहिप गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने कहा की रामलीला हमारी परम्पराओं और राम जी की लीलाओं को हिन्दू समाज में पहुँचाने का सशक्त माध्यम रहा है। राम...

आजमगढ़।नवदुर्गा मंदिर पांती हवन और कन्या पूजन विधि विधान से हुआ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
नवदुर्गा मंदिर पांती हवन और कन्या पूजन विधि विधान से हुआ। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़।पावन प्रांगण में नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिन का श्री दुर्गा पूजा पारायण का पाठ किया गया।महानवमी के दिन हवन पूजन भजन कीर्तन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में राजेंद्र तिवारी व श्रीमती सावित्री तिवारी (आजमी) शामिल रहीं। साथ में आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय रामाश्रय तिवारी की दो पुत्रियां डॉ शालिनी व साधना अपने पतियों व पुत्रों के साथ मौजूद रही। संपूर्ण कार्यक्रम कर्मकांड के प्रकांड विद्वान पंडित के द्वारा विधिवत संपन्न हुआ। महानवमी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में दुर्वासा महामंडलेश्वर, मौनी बाबा के कृपा पात्र श्री श्री 1008 श्री श्री शुभम दास जी महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर बाबा बालक दास, हनुमान जी मंदिर के पुजारी। इस अवसर पर श्रीभगवान दूबे ए दशरथ तिवारी , वीके पांडे, ...

आजमगढ़।महानवमी के पर्व पर सदर हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन , युवाओं ने चढ़- बढ़ कर लिया हिस्सा।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
महानवमी के पर्व पर सदर हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन , युवाओं ने चढ़- बढ़ कर लिया हिस्सा। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आज़मगढ़ ।समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए "समर्पण सेवा संगठन" ने एक विशेष पहल की। संगठन के संस्थापक और डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ मंत्री दीपक पाठक माइकल के जन्मदिवस के अवसर पर मंडलीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संगठन के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसआईसी ओम प्रकाश सिंह, ब्लड बैंक अधीक्षक और सत्यम गुरु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दीपक पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और संगठन का नाम पहले "सत्यमेव जयते" हुआ करता था, जिसे अब बदलकर "समर्पण सेवा संगठन" कर दिया गया है। शिविर के दौरान कई युवा रक्तदान करने पहु...

आजमगढ़।मंगल आरती के साथ हुआ मां का पूजन 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मंगल आरती के साथ हुआ मां का पूजन  आजमगढ़। शिव दुर्गा मंदिर कपड़ा गांव चौक विकासखंड मिर्जापुर पर चल रहे शारदीय नवरात्र सुबह शाम मंगल आरती विद्वान पंडित सुग्रीव तिवारी द्वारा मंगल आरती करवाते हुए आज एक 10 2025 लंगर प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम पूर्व जिला पंचायत सदस्य विश्वास यादव पहलवान बद्रीनारायण टनकू पहलवान हरीमन यादव मिष्ठान भंडार हनुमान पुजारी के साथ-साथ राम लावत पुजारी तथा मां दुर्गा कमेटी के सदस्य सोनू यादव सूरज शक्तिमान प्रकाश आनंद प्रिंस रोबिन सौरभ संगम श्लोक शिव बचन प्रवेश सीताराम पतिराम यादव राम अवध यादव सहित बैसर रसूलपुर कपड़ा गांव सिकोला सीधा सुल्तानपुर प्रसाद ग्रहण कर माता के दरबार में माथा टेका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजमल ने मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई सामाजिक कार्यकर्ता संतलाल त्यागी भी उपस्थित रहे।...

आजमगढ़।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया सैनिक सम्मेलन, महिला रिक्रुट आरक्षियों को किया ब्रीफ 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया सैनिक सम्मेलन, महिला रिक्रुट आरक्षियों को किया ब्रीफ   आजमगढ़।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ में महिला रिक्रूट आरक्षियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रशिक्षण, दैनिक दिनचर्या एवं भविष्य की जिम्मेदारियों को लेकर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला रिक्रुट आरक्षियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए स्पोर्ट्स, मेस, कल्चरल प्रोग्राम व ट्रेनिंग आदि के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीम चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल, प्रतिसार निरीक्षक आजमगढ़ व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें।...

आमजगढ़।मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने महिला/वादिनी को भरण-पोषण हेतु कुल 10 हजार रूपयें इनके पति के द्वारा वादिनी के खातें में जमा कराया गया।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
 आमजगढ़।मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने महिला/वादिनी को भरण-पोषण हेतु कुल 10 हजार रूपयें इनके पति के द्वारा वादिनी के खातें में जमा कराया गया। आजमगढ़ ।मुख्यमंत्री, उ0प्र0, सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत लालती पत्नी अवधेश निवासी-गाहूखोर गोबरही, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ का विवाह अवधेश पुत्र हरदेव निवासी-गाहूखोर गोबरही, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुआ था । आवेदिका लालती परिवारिक कलह एवं आपसी मतभेदों के कारण पति से अलग रहने लगी तथा विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा नंबर- 142/2006 अंतर्गत धारा- 125 सीआरपीसी दाखिल किया गया, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा निर्णय देते हुए भरण-पोषण का आदेश दिया । विपक्षी द्वारा भरण पोषण न देने पर माननीय न्यायालय द्वारा वसूली वारंट जारी होने पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के दृष्टिगत वसूली...

आजमगढ़।मेहनाजपुर पुलिस ने ऑपरेशन सड़क सुरूर के तहत पकड़े 27 नशेबाज।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मेहनाजपुर पुलिस ने ऑपरेशन सड़क सुरूर के तहत पकड़े 27 नशेबाज। लालगंज आजमगढ़। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर मेहनाजपुर पुलिस ने ऑपरेशन सड़क पर सुरूर अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले कुल 27 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की। सभी को हिरासत में लेने के साथ ही उनसे पूछताछ की गई और भविष्य में नशे से दूर रहने की हिदायत भी दी गई। थाना प्रभारी मनीष पाल ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, सड़क हादसों में कमी लाना और महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि केवल कार्रवाई ही नहीं बल्कि लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार चलेगा। शराब और मादक पदार्थों से समाज व परिवार को होने वा...