ऊधमसिंहनगर।एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई,37 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई,37 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
(आशुतोष शर्मा) ऊधमसिंहनगर।
उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नशा तस्करी पर लगाम कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में करीब 6 लाख रुपये मूल्य के 37 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया तस्कर सुशील शर्मा उर्फ डिम्पल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गांजा लाकर पंतनगर के सिडकुल चौक के पास स्थित महादेव मंदिर के सामने पकड़ लिया गया।
तस्कर ने पुलिस को बताया कि उसे छत्तीसगढ़ से गांजा लाने के बदले 40 हजार रुपये दिए गए थे। इसके अलावा, उसने यह भी खुलासा किया कि स्थानीय तस्कर सुनील मेहरा ही यह गांजा महंगे दामों पर बेचने के लिए छत्तीसगढ़ से लाता है। गांजा तस्करी की यह खेप महिंद्रा कार (नंबर UK-06-TA-6786) में लाई गई थी। एसटीए...









