
अल्मोड़ा में विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट: अल्मोड़ा पुलिस ने मेडिकल इलेवन को हराया
अल्मोड़ा। हेमवती नन्दन बहुगुणा खेल स्टेडियम, अल्मोड़ा में आयोजित विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अल्मोड़ा पुलिस ने मेडिकल इलेवन को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया। मेडिकल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
अल्मोड़ा पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में मेडिकल इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। इस प्रकार अल्मोड़ा पुलिस ने 3 रन से जीत दर्ज की।इस मैच में अल्मोड़ा पुलिस के कांस्टेबल इरफान खान ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें “मैन ऑफ द मैच” के सम्मान से नवाजा गया।मैच के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेंद्र पींचा ने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया और उनकी खेल भावना की सराहना की। साथ ही, उन्होंने सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ और तनावमुक्त रहने के लिए खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।इस प्रकार, अल्मोड़ा पुलिस ने विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल की और अपनी टीम के सामूहिक प्रयास को साबित किया।

