शाहजहाँपुर|बकायेदार के गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, ईट भट्टा को किया गया सिल:: अपर जिलाधिकारी बिo/राo
बकायेदार के गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, ईट भट्टा को किया गया सिल:: अपर जिलाधिकारी बिo/राo
शाहजहाँपुर| योगेद्र यादव
जनपद के अपर जिलाधिकारी बिo/राoअरविन्द कुमार द्वारा जनपद के 10 बड़े बकायेदारों में से एक बाकीदार नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह, निवासी मझिला, खुदागंज तहसील तिलहर, जिस पर वर्ष 2014 से सी एम आर का लगभग 2 करोड़, 3 लाख 77 हजार 548 रूपये बकाया है, जिसके अलावा उक्त बकायदार पर बैंक देय का भी लगभग 2 करोड़ रुपए बकाया है की ग्राम मझिला स्थित राइस मिल, सिंह राइस मिल को सील कर गेट पर कुर्की बोर्ड लगवाया गया साथ ही मिल के मेन गेट, गोदाम, व अन्य संपत्तियों को ताला डाल कर सील किया गया तथा उक्त मिल की नीलामी हेतु दिनांक 28.11.2025 नियत को गई। उक्त बकायदार के नाम कुल 30 गाटों में कुल 1.703 हेक्टेयर भूमि थी, जिसको कुर्क किया गया है। इसके अलावा उक्त मिल के गेट से पूरे मझिला ग्राम में ल...
