विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न
30 नवंबर तक गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के सख्त निर्देश
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
जनपद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को गणना प्रपत्र प्राप्त कर डिजिटाइजेशन आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में लगाए गए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुपरवाइजर एवं संबंधित बीएलओ के साथ स्वयं तथा अधीनस्थ कार्मिकों को लगाकर 30 नवंबर तक गणना प्रपत्र प्राप्त कर डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला स्तर अधिकारियों को पाँच–पाँच बूथ वितरित करते हुए युद्ध स्तर पर गणना प्रपत्र फार्म प्राप्त करने तथा बीएलओ से डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जब तक डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण नहीं हो जाएगा, तब तक किसी प्रकार का कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

