मुमुक्षु क्रिकेट लीग के तीसरे मुकाबले में आर्ट-11 की टीम ने दर्ज की जीत प्लेग्राउंड रहा रोमांच से परिपूर्ण
शाहजहाँपुर |योगेद्र यादव
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में तीसरे दिन खेल का रोमांच चरम पर रहा। दिलचस्प बात यह थी कि तीसरा मैच कॉलेज की ही दो टीमों साइंस-11 तथा आर्ट-11 के मध्य खेला गया। कड़े मुकाबले ने दर्शकों की धड़कनें मानो थाम कर रख दीं। मैच का टॉस आर्ट-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला। आर्ट-11 टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। दबाव में आई साइंस-11 की टीम ने भी जवाबी पारी में कड़ी मशक्कत करते हुए बेहतरीन तकनीक व खेल प्रबंधन का परिचय दिया, लेकिन यह टीम 7 विकेट के नुकसान पर महज 190 रन ही बना सकी। लिहाजा जीत का दर्जा आर्ट-11 के नाम रहा। खेल के दौरान शिवओम शर्मा कमेंटेटर की भूमिका में रहे। मैच के दौरान चौकों छक्कों की बरसात करते हुए जहां आर्ट-11 के कप्तान प्रो अजीत सिंह चारग ने अर्धशतक जड़ा, वहीं साइंस-11 से डॉ अंकित अवस्थी ने पूर्णशतक बनाकर दर्शकों की वाहवाहियां लूटीं। 35 गेंदों पर 90 रन स्कोर करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डॉ मृदुल पटेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई हेतु कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ अवनीश मिश्र, प्रो आलोक मिश्र, डॉ आदर्श पांडेय, प्रो आदित्य कुमार सिंह, प्रो पूनम, डॉ बरखा सक्सेना, डॉ रामशंकर पांडेय, डॉ राजनंदन सिंह राजपूत, डॉ राजीव कुमार, डॉ रामनिवास गुप्ता, डॉ अभिजीत मिश्र, डॉ मनोज अग्रवाल, रचना शुक्ला, व्याख्या सक्सेना, रश्मि राठौर, चंद्रभान त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

