सरदार पटेल जयंती पर आठ किलोमीटर की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब।
महराजगंज (जौनपुर) । सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा गांधी नगर से शुरू होकर महराजगंज तक आठ किलोमीटर तक चली। यात्रा में स्कूली बच्चे, सरकारी विभागों के कर्मचारी, ग्राम प्रधान, सचिव, बीडीसी सदस्य और भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। डीजे और गाजे-बाजे के साथ निकली इस पदयात्रा का रास्तेभर कई जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश का इतिहास महापुरुषों की वीरता और संघर्षों से भरा हुआ है। सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह पदयात्रा लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देती है। पदयात्रा के दौरान नाथ निकेतन, दुगौली और महराजगंज तिराहे पर लोगों ने विधायक का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
अंत में पदयात्रा ब्लॉक परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई, जहां विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी विभागों के कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद किया और कहा कि यह ऐतिहासिक यात्रा समाज को एकजुट करने का कार्य करती है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय प्रभारी अमरपाल मौर्य, जिला महामंत्री सुनील तिवारी, अमित मिश्रा, सिद्धार्थ सिंह, रोहित सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार मौर्या, अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बीईओ ए.के. पांडेय सहित कई पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

