जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा GD Goenka Public School में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भव्य उद्घाटन
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में थाना रोज़ा क्षेत्रान्तर्गत स्थित GD Goenka Public School में नव निर्मित Sports Complex का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्यालय प्रबंधन की इस उत्कृष्ट पहल की सराहना करते हुए कहा गया कि युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में खेल अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल मनोबल बढ़ाते हैं, अनुशासन सिखाते हैं और टीम भावना को मजबूत करते हैं। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का आधार हैं।
एसपी द्वारा स्कूल परिसर एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का अवलोकन कर छात्रों एवं शिक्षकों से संवाद स्थापित किया गया। उन्होंने बच्चों को खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया तथा अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक विकास को भी समान रूप से महत्त्व देने की सलाह दी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक रोज़ा सहित पुलिस बल एवं विद्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण, गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

