शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम
मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में बारहवें दिन का मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की ही दो टीमों आर्ट-11 तथा यूथ-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूथ-11 टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन स्कोर किए। आर्ट-11 की टीम ने जवाबी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 रन बनाए और जीत अपने नाम कर ली। 35 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके जड़कर 54 रन बनाने वाले आर्ट-11 के खिलाड़ी डॉ नीलू कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इन्होंने विपक्षी टीम को 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। खेल की बेहतरीन एवं प्रभावशाली कमेंट्री डॉ आलो...
