राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में रेडक्रास ने की सहभागिता ।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की प्रदेश स्तर पर आयोजित भगदड़ मॉकडील वीडियो कॉन्फ्रेसिंग क्राउड मैनेजमेंट समन्वय मीटिंग वाइस चेयरमैन/लेफ्टिनेंट जर्नल योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसको जनपद शाहजहांपुर स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में सिथत अरविन्द कुमार अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त के नेतृत्व में उनके कार्यालय में प्रतिभागियों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के दिषानिर्देष के अनुपालन में इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा० विजय जौहरी ने प्रतिभाग के उपरान्त विस्तत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष के विभिन्न जनपदों में विषाल धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं खेल-कूद आदि कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमें अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं , साधु सन्तो तथा पर्यटकों का एकत्रीकरण तथा आवागमन अवष्यंभावी है। अत्यधिक जनमानव के कारण ऐसे आयोजन स्थल/परिक्षेत्र संभावित दुर्घटना/आपदा के प्रति संवेदनषील होते हैं। इसको दश्टिगत रखते हुए उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा ऐसे आयोजन स्थलों /परिक्षेत्रों में किसी भी संभावित दुर्घटना/आपदा से सुरक्षा-बचाव तथा रोकथाम के उद्देष्य से समस्त सम्बन्धित जनपदों/विभागों/संस्थाओं की प्रतिभागिता से जनपद प्रयागराज में ‘सिम्पोज़ियम एवं टेबलटाॅप एक्सरसाइज़’ के आयोजन आवष्यकता है जोकि 22 दिसम्बर को किया जाना प्रस्तावित है जिसमें जनपद शाहजहाँपुर भी प्रतिभाग करेगा। इसमें जनपद षाहजहाँपुर सहित 26 जनपदों का चिन्हित किया गया है जिसमें भीड़ प्रबन्धन विशय पर ‘सिम्पोज़ियम एवं टेबलटाॅप एक्सरसाइज़’ का आयोजन किया जाना है। रेडक्रास के सचिव डा० विजय जौहरी ने बताया कि इस एक्सरसाइज के संचालन के दौरान तीन संवेदनषील आपदायें यथा- डूबना, षीतलहर एवं अग्नि दुर्घटना के परिदष्यों के अनुरूप आपदा रोक-थाम , सुरक्षा-बचाव एवं राहत से सम्बन्धित कार्यवाहियों/गतिविधियों को सम्मिलित किया जाएगा, इसके लिए रेडक्रास सोसायटी सहयोगी भूमिका का निर्वाह करेगी।इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग बैठक में रेडक्रास के सचिव डा० विजय जौहरी आपदा विषेशज्ञ अभिषेक श्रीवास्तव एवं अपेक्षित विभागों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की बैठक में स्वस्थ विभाग,अग्निशमन विभाग,पुलिस होमगार्ड,युवक मंगल दल,युवक कल्याण विभाग आदि उपस्थित रहे।

