Monday, December 15

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने विकास भवन एवं तहसील सदर में एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने विकास भवन एवं तहसील सदर में एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में जनपद मे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास भवन के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक कार्यालय एवं सदर तहसील में चल रहे एस.आई.आर. से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं के डिजिटाइजेशन की स्थिति, मैपिंग तथा मतदाता सूची अद्यतन की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि अब जो भी फॉर्म आने हैं उन्हें 4 दिसंबर से पहले प्राप्त कर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन एवं मैपिंग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एसडीएम सदर संजय कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अखिलेश प्रताप सिंह एवं जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *