बदायूँ।डीएम ने तहसील बिल्सी में किया निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण
डीएम ने तहसील बिल्सी में किया निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण
बदायूँ: । जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को तहसील बिल्सी में निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा बनाए जा रहे बस अड्डे के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए तथा समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
सहायक अभियंता यूपीपीसीएल रामहीत पटेल ने जानकारी देते बताया कि बस अड्डा लगभग 2100 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। जिसकी कुल लागत रुपए 225.40 लाख रुपए है। बस अड्डे का निर्माण कार्य 24 सितंबर 2024 से प्रारंभ किया गया था तथा 23 जून 2025 तक इसको पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से जारी है तथा इसको समय सीमा से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बस अड्डे ...









