Sunday, December 21

बदायूँ।डीएम ने बीएड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया की गई व्यवस्थाओं का जायजा

डीएम ने बीएड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया की गई व्यवस्थाओं का जायजा

बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने रविवार को जनपद के चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से की जा रही मॉनिटरिंग को भी देखा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ,पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केदो का निरीक्षण कर वहां सीसीटीवी कैमरे से की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था,विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था आदि विभिन्न व्यवस्थाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया।

डीएम ने बताया कि परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है। जनपद में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 1441 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *