
समर कैंप में बच्चों में दिख रहा जोश, मस्ती के साथ सीख रहे जीवन कौशल
संजीव सिंह बलिया।हनुमान गंज ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठहुली में 21 मई से 10 जून तक चलने वाले समर कैम्प में 6 वी से 8वी तक के विद्यार्थि इसमें उत्साह से भाग ले रहे हैं।स्कूल परिसर खेल, कला और आत्म-उद्बोधन की गतिविधियों से गुलजार हो रहा है। ज़ुम्बा, मैजिक शो, क्लैप योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, बाउंसी कैसल और पॉटरी मेकिंग बच्चों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना है।बच्चे इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हर गतिविधि में आनंद, ऊर्जा और रचनात्मकता का संगम देखने को मिल रहा है। कैम्प का संचालन कर रहे शिक्षा मित्र श्याम सुंदर तिवारी एवं अमिता चौबे ने कहा, समर कैंप बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। इससे उनमें सामाजिक सहभागिता, आत्मनिर्भरता और रचनात्मकता बढ़ती है।

