जौनपुर में हत्या प्रयास का वांछित आरोपी और चाइनीज मांझा बेचने वाले तीन युवक गिरफ्तार।
जौनपुर में हत्या प्रयास का वांछित आरोपी और चाइनीज मांझा बेचने वाले तीन युवक गिरफ्तार।
जौनपुर। जिले की पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग अभियानों में चार लोगों को गिरफ्तार किया। सिकरारा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में वांछित चल रहे आरोपी दीपक सिंह उर्फ छोटकऊ को बांकी गांव से पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक उदयप्रताप सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकदमा 383/25 धारा 109, 61(2) बीएनएस का वांछित था। उसकी उम्र करीब 42 वर्ष बताई गई है। आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
उधर, मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। विश्वसनीय सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला सिपाह और चूड़ी गली साहबगंज में दबिश दी...
