Monday, December 22

उत्तर प्रदेश

बदायूँ।मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न बदायूँ । जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई,। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विस्तृत कार्ययोजना तय की गई। उन्होंने आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा। मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारणी के अनुसार कि 29 अक्टूबर से 04 नवम्बर 2025 तक मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निधारण एवं नए मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन तथा 06 व 07 नवम्बर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करने की कार्यवाही पर कार्य किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 नवम्बर को आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय ...

बलिया।वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय में देशभक्ति से ओतप्रोत समारोह।

उत्तर प्रदेश, बलिया
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय में देशभक्ति से ओतप्रोत समारोह।  बलिया।‘वंदे मातरम्’ ऐसा मंत्र है जो हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित करता है। वर्ष 2025 में जब राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, पूरे देश में यह अवसर राष्ट्रभावना के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार, 7 नवम्बर 2025 को प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन कर भारत माता के प्रति निष्ठा और एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है जिसने स्वतंत्रता संग्राम के हर चरण में देश...

आजमगढ़।बी एस ए से मिला संगठन का प्रतिनिधि मंडल

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
बी एस ए से मिला संगठन का प्रतिनिधि मंडल आजमगढ़। उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का एक प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिला । प्रतिनिधि मंडल ने समर कैंप के मानदेय भुगतान में हुई विसंगति से अवगत कराया। शिक्षा मित्र व अनुदेशको ने 21 दिन समर कैम्प के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया था। जिसमें मानदेय 6000 रुपए मिलना था। किन्तु विसंगति के चलते दो तीन ब्लाकों को छोड़ कर 17 दिन का 8457 रुपया भुगतान हुआ। मामले को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीसी ने गम्भीरता से लिया। और शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र बीआरसी से सूची मंगवाकर भुगतान कर दिया जाएगा।    गतिमान अक्टूबर माह के मानदेय के संबंध में डीसी ने बताया कि अभी समस्त ब्लॉकों की बिल प्राप्त नहीं हुई है। जिन ब्लॉकों की बिल अभी नहीं गई है कल हर हाल में कार्यालय को प्राप्त करा दें।  ...

जौनपुर।आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से ही संभव है सफलता : के. गिरी

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से ही संभव है सफलता : के. गिरी पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ प्रेरक सत्र जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में शुक्रवार को “अनलॉक योर इनर पोटेंशियल” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन इन्क्यूबेशन सेंटर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, शिक्षा जगत के प्रख्यात व्यक्तित्व के. गिरी ने विद्यार्थियों को आत्मविकास, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताए। अपने अनुभव साझा करते हुए श्री गिरी ने कहा कि “हर व्यक्ति के भीतर असीम संभावनाएं छिपी होती हैं। यदि उन्हें पहचानकर सही दिशा में प्रयास किया जाए, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता।” उन्होंने यह भी कहा कि “सफलता केवल तकनीकी ज्ञान पर निर्भर नहीं करती, बल्कि आत्मअनुशासन, दृढ़ संकल्प और नेतृत्व क्षमत...

शाहजहांपुर।आज के समय में खेल एक कैरियर : जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
आज के समय में खेल एक कैरियर : जिलाधिकारी स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव का भव्य समापन। अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत एस एस कॉलेज के हाथ। शहजानपुर ।योगेंद्र यदव आज के समय में खेल एक कैरियर बन चुका है। खेल में रोजगार की तमाम संभावनाएं विकसित हो चुकी हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे समाज को फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उक्त उदगार शाहजहांपुर के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के समापन दिवस पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि आज शासन खेल से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पुस्तकों के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी नितांत आवश्यक है। तन एवं मन दो...

जौनपुर।शिक्षक ने मां की स्मृति में कंबल वितरण किया।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
शिक्षक ने मां की स्मृति में कंबल वितरण किया। जौनपुर/बदलापुर । क्षेत्र के ग्रामपंचायत ऊदपुरघाटमपुर में शिक्षक अमित सरोज ने अपनी मां स्व0 निर्मला देवी के त्रयोदशाह कार्यक्रम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में 101 जरूरतमंदों में कम्बल वितरित कर उनकी आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंन्द्र यादव ने कहा कि भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें । इस मौके पर कम्बल वितरित कर शिक्षक अमित सरोज ने एक नेक कार्य किया है । इस पहल में जरूरतमंदों, गरीबों और बेघरों ग्राम प्रधान राजदेव पाल ने कहा कि सर्दी से बचाने के लिए कंबल दान किए जाते हैं। इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक सेवा को बढ़ावा देते हैं और जरूरतमंदों को आराम और सुरक्षा प्रदान करते हैं। मां के श्रद्धांजलि समारोह के मौके पर जरूरतमंदों में कम्बल वितरित कर शिक्षक अमित तथा उनके भाई अधिवक्ता ...

बदायूँ।राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित

उत्तर प्रदेश, बदायूं
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित बदायूँ । माना जाता है कि श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम गीत अक्षय नवमी. जो वर्ष 1875 में 07 नवम्बर की थी, के शुभ अवसर पर लिखा गया था। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर माननीय मुख्यमंत्री जी के लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में सजीव प्रसारण किया, वहीं डीएम अवनीश राय व अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन भी किया। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।...

आजमगढ़।सांप के काटने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
सांप के काटने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज के वार्ड नंबर 10 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर मुस्तफाबाद में बुधवार रात सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला चौहान (38 वर्ष) पत्नी सूर्यभान चौहान बीती रात लगभग 8 बजे घर के किचन में खाना बना रही थीं। किचन की टूटी टाइल्स में प्लास्टिक लगाने के दौरान भीतर छिपे सांप ने उन्हें काट लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सिधारी होते हुए खरिहानी बाजार स्थित एक चिकित्सक के पास ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतका के पति सूर्यभान चौहान गुजरात में नौकरी करते हैं, जबकि शिमला अपने सास-ससुर के साथ गांव में रहती थीं। उनके पीछे 14 वर्षीय बेटी निधि और 11 वर्षीय बेटा अंश है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।...

आजमगढ़।मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुपालकों को बड़ी राहत।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुपालकों को बड़ी राहत। आजमगढ़ ।जनपद के ग्राम सामेदा में मोबाइल वेटरनरी यूनिट (टोल फ्री नं. 1962) द्वारा लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) से प्रभावित पशुओं का इलाज किया जा रहा है। इस सेवा से ग्रामीण पशुपालकों को घर-घर पर त्वरित उपचार मिल रहा है। मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट पर तैनात डॉक्टर सरफराज अहमद तथा उनकी टीम ने घर घर जा कर बीमारी की जानकारी उपचार एवं बचाव की पूरी जानकारी दी। यह एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो मुख्यतः गाय में फैलती है। इसमें पशु की त्वचा पर गाठें (गांठनुमा दाने), बुखार, दूध उत्पादन में कमी और कमजोरी देखने को मिलती है। यह रोग मच्छरों, मक्खियों और अन्य रक्तचूसक कीड़ों से फैलता है। गाँव के लोगों ने इस पहल की काफी सराहना की और कहा कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट से समय पर इलाज मिलने से पशुओं की जान बच रही है और आर्थिक नुकसान भी कम हो रहा है। सरकार के इस पह...

आजमगढ़।मुठभेड़ में एक घायल तीन फरार,तालाश जारी ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मुठभेड़ में एक घायल तीन फरार,तालाश जारी । आजमगढ़।थाना रौनापार क्षेत्रांतर्गत जोकहरा में एसटीएफ, जनपद आजमगढ़ की स्वाट टीम तथा थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी हरैया ले जाया गया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल, आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थाना रौनापार पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।...