वेब परिवारों के लिए बनाए गए माइक्रोप्लान पर अतिरिक्त दिवस में टीकाकरण करवाएंगी सीडीओ की विशेष टीमें
वेब परिवारों के लिए बनाए गए माइक्रोप्लान पर अतिरिक्त दिवस में टीकाकरण करवाएंगी सीडीओ की विशेष टीमें
अर्बन क्षेत्र के टीकाकरण प्रतिरोध को गंभीरता से लेकर सीडीओ ने किया विशेष टीमों का गठन
शाहजहांपुर / महानगर में लगातार बड़ रहे टीकाकरण प्रतिरोधी ( वेब ) परिवारों से प्रतिरोध समाप्त करने को जनपद की मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए इस पर कार्य करते हुए एक माइक्रो प्लान बनाकर विशेष टीमों गठन करते हुए अतिरिक्त कार्य दिवस में विशेष अभियान के तहत प्रतिरोध समाप्त कराना आज से शुरू कर दिया है इस टीम स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर निगम की भी विशेष भूमिका है मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर इस कार्य का शुभारंभ आज माइक्रो प्लान की पहली तिथि 24 सितंबर यानी आज से हों गया है ।
विशेष अभियान स्वास्थ्य विभाग के दो दिन जिसमे बुधवार और शनिवार को छोड़ कर क...









