
आजमगढ़। अतरौलिया में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई बूढनपुर का सम्मेलन सम्पन्न ।
आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई बूढनपुर का सम्मेलन अतरौलिया बाजार में हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महासचिव वीर भद्र प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय रहे। सम्मेलन में पत्रकारों ने अतिथियों का बुकें,अंग वस्त्रम,व माला पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पत्रकारों को बाबू बालेश्वर लाल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मेलन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा संगठन है। पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा है। पत्रकार पीत पत्रकारिता से ऊपर उठकर जनहित से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करें। उन्होंने ने कहा कि एक जनवरी को एसोसिएशन के संस्थापक की बलिया में जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने ने जयंती समारोह में आने की अपील किया।
महामंत्री वीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सहित समाज का दर्पण है। पत्रकार जनहित में अपनी लेखनी चलायें। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक ऐसा संगठन है जिसके पदाधिकारी, सदस्य जिला, तहसील,ब्लाक व बाजारों में मिल जायेंगे। जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अखिलेश चौबे व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया।
आसीत कुमार,ओंमकार मिश्र, दीपक मिश्रा, फूलचंद्र यादव,शिवजनम यादव,राम भवन विश्वकर्मा,सुमित उपाध्याय,रुपेश चन्द्र तिवारी ,दीपक सिंह नीरज चौरसिया, बजरंगी सेठ, सैयद शादाब अशरफ,हरिकेश प्रसाद विश्वकर्मा, प्रवीन कुमार सिंह, राजबली निषाद, मुहम्मद शमीम, संतोष कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, लल्लन प्रसाद,मु शमीम, मंडल महामंत्री अच्युतानंद तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
