भदोही में शोक की लहर! मुरलीधर बिन्द जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।
भदोही में शोक की लहर! मुरलीधर बिन्द जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।
विश्व के सबसे छोटी कद के बीएसएफ कमांडेंट मुरलीधर पंचतत्व में विलीन।
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही जिले के मदनपुर गांव में गम का सन्नाटा पसरा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट श्री मुरलीधर बिन्द जी का स्वास्थ्य कारणों से निधन हो गया। उनके जाने से न केवल एक परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र शोकसागर में डूब गया है। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी श्री शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यू मांगलिक ने स्वयं उनके पैतृक गांव पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी। यह दृश्य अपने आप में बताता है कि मुरलीधर जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे भदोही के गौरव थे। मुरलीधर बिन्द जी का जीवन प्रेरणा से भरा हुआ था। एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ए...
