Saturday, December 20

उत्तर प्रदेश

भदोही में शोक की लहर! मुरलीधर बिन्द जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही में शोक की लहर! मुरलीधर बिन्द जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि । विश्व के सबसे छोटी कद के बीएसएफ कमांडेंट मुरलीधर पंचतत्व में विलीन। शरद बिंद/ भदोही। भदोही जिले के मदनपुर गांव में गम का सन्नाटा पसरा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट श्री मुरलीधर बिन्द जी का स्वास्थ्य कारणों से निधन हो गया। उनके जाने से न केवल एक परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र शोकसागर में डूब गया है। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी श्री शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यू मांगलिक ने स्वयं उनके पैतृक गांव पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी। यह दृश्य अपने आप में बताता है कि मुरलीधर जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे भदोही के गौरव थे। मुरलीधर बिन्द जी का जीवन प्रेरणा से भरा हुआ था। एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ए...

शाहजहांपुर।बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार के ‘100 दिवसीय अभियान’ में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी पेस संस्था।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार के ‘100 दिवसीय अभियान’ में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी पेस संस्था। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के दृढ़ निश्चय और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर पेस संस्था ने शाहजहांपुर से बाल विवाह के खात्मे के लिए शुरू हुए ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी विभागों व एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय से काम करने का संकल्प दोहराया। पेस संस्था जिले में बाल विवाह के खात्मे के लिए जमीन पर काम कर रहा है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के एक साल पूरा होने के अवसर पर नई दिल्ली में इस ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य उस पूरे परिवेश को ध्वस्त करना है जो बाल विवाह के फ...

जौनपुर।ग्राम औकां में अमर शहीदों का अपमान! स्मारक के बगल में बन रहा वॉटर टैंक, ग्रामीणों ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
ग्राम औकां में अमर शहीदों का अपमान! स्मारक के बगल में बन रहा वॉटर टैंक, ग्रामीणों ने जताया विरोध जौनपुर/बक्शा। विकास खण्ड बक्शा के ग्राम पंचायत औकां में अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में स्थापित सिलाफट के ठीक बगल में वॉटर टैंक का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य शहीदों के सम्मान के साथ बड़ा खिलवाड़ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस मामले में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव श्री रविशंकर यादव को कई बार रोकने के लिए कहा, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम बदलापुर को भी की। सूचना मिलते ही एसडीएम बदलापुर ने मामले को गंभीर बताते हुए बीडीओ बक्शा को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द हस्तक्षेप कर सम्मानित स्थल पर हो रहे इस विवादित निर्माण को रोकेगा औ...

जौनपुर।बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की मिली सौगात

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की मिली सौगात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से विधायक रमेश मिश्र ने दिल्ली में की मुलाकात । बदलापुर/ जौनपुर । बदलापुर भाजपा विधायक रमेश चंद मिश्र ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के संबंध में बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की । इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विधायक श्री मिश्र द्वारा जौनपुर व बदलापुर विधानसभा अंतर्गत सड़कों के चौड़ीकरण बड़े पुल व अन्य विकास के संबंध में दिए गए कई प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृत भी दी। इस मौके पर श्री गड‌करी ने मार्च अथवा अप्रैल में किसी तिथि पर जौनपुर में बन रहे ऋषि यमदग्नि पार्क के उद्‌घाटन के लिए बतौर मुख्य अतिथि आने की सहमति दी। उन्होने आश्वस्त दिया कि एनएचएआई द्वारा जनपद जौनपुर में चल रही लगभग पांच हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्‌घाटन एवं शिलान्यास के लिए जौनपुर में...

बदायूँ।मूँगफली, तिल, मूँग व उरद खरीद हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किये गये 07 दलहन तिलहन कय केन्द्र

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मूँगफली, तिल, मूँग व उरद खरीद हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किये गये 07 दलहन तिलहन कय केन्द्र बदायूँ। प्राईस सपोर्ट योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में जिलाधिकारी द्वारा कृषक हित में सहकारिता विभाग के अन्तर्गत पी०सी०एफ० के 02. पी०सी०यू० के 04 व यू०पी०एस०एस० के 01 कुल 07 दलहन तिलहन केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं, जिन पर उर्द, मूग, तिल व मूँगफली की खरीद की रही है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता के द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सहकारी संघ लिं० केन्द्र मोहनपुर, बी-पैक्स उसहैत, कय-विक्रय सहकारी समिति लि० उझानी एट बिचपुर, बी-पैक्स रिसौली एट मोहम्मदपुर, कय-विक्रय सहकारी समिति लि० उझानी एट मिर्जापुर, बी-पैक्स चितौरा एट अलापुर व बी-पैक्स म्याऊँ पर जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त दलहन तिलहन केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिन पर अब तक कुल 130.00 कु० की खरीद हो चुकी है। कृषक बन्धु अपनी उपज संबंधित दल...

बलिया।डॉ. विद्यासागर उपाध्याय को पंजाब कला साहित्य अकादमी का सर्वोच्च सम्मान

उत्तर प्रदेश, बलिया
डॉ. विद्यासागर उपाध्याय को पंजाब कला साहित्य अकादमी का सर्वोच्च सम्मान  संजीव सिंह बलिया। जिले के लिए गौरव का क्षण है कि भारतीय दर्शन के सुप्रसिद्ध विद्वान, 20 मौलिक ग्रंथों के रचनाकार, अंतरराष्ट्रीय वक्ता एवं ख्यातिलब्ध शिक्षाविद डॉ. विद्यासागर उपाध्याय को पंजाब कला साहित्य अकादमी, जालन्धर, पंजाब द्वारा अपने सर्वोच्च अकादमी सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है। अकादमी के 29वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 7 दिसम्बर 2025 को जालन्धर प्रेस क्लब में किया जा रहा है, जहाँ देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में डॉ. उपाध्याय को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। डॉ. उपाध्याय के सम्मान की घोषणा होते ही जनपद बलिया में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के साहित्यकारों, शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण है। लोग सोशल मीडिया और संदेशों के माध्यम से उन्हें लगातार बधाइया...

जौनपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को दिए कड़े निर्देश, 100 बीएलओ सम्मानित

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को दिए कड़े निर्देश, 100 बीएलओ सम्मानित जौनपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने बीएलओ व सुपरवाइजरों से गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण की विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कम प्रगति वाले बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि अवशेष गणना प्रपत्रों का 100 फीसदी वितरण एवं संग्रहण हर हाल में सुनिश्चित करें, ताकि समय पर डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूरा होना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ व एईआरओ को भी निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर कार्य की गति तेज करें। जिन बूथों पर प्रगति कम है,...

शाहजहांपुर।स्मार्ट रोड एवं सर्किट हाउस निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
स्मार्ट रोड एवं सर्किट हाउस निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण हाई-टेक सर्किट हाउस निर्माण में गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष बल शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज निर्माणाधीन पलिया बाईपास पुल से सुभाष नगर के स्मार्ट रोड से जुड़ने वाली सर्विस रोड के प्रस्तावित निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्मार्ट रोड से चढ़ने और उतरने के लिए सर्विस रोड निर्माण की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई के साथ प्राथमिकता पर आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने स्मार्ट रोड पर सुरक्षा और यातायात सुगमता के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने स्मार्ट रोड पर स्थापित लाइटिंग, फुटपाथ के किनारे बैठने की कुर्सियों की साफ-सफाई, मरम्मत एवं संपूर्ण रख-रखाव के कार...

शाहजहांपुर।प्रदेश सरकार दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमियों को दे रही है प्रोत्साहन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
प्रदेश सरकार दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमियों को दे रही है प्रोत्साहन शाहजहांपुर: योगेंद्र यादव  उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है, जिसका देश के सकल दुग्ध उत्पादन में लगभग 16 प्रतिशत योगदान है। प्रदेश में संगठित क्षेत्र द्वारा मार्केटेबल सरप्लस दुग्ध का लगभग 10 प्रतिशत दुग्ध ही प्रसंस्कृत किया जा रहा है, जबकि भारत का औसत दुग्ध प्रसंस्करण लगभग 17 प्रतिशत है। प्रदेश में दुग्ध प्रसंस्करण की क्षमता एवं दुग्ध के मार्केटेबल सरप्लस की मात्रा में बड़ा अन्तर विद्यमान है, जिसका दोहन करने के लिये इस क्षेत्र में नवीन उद्योगों में निवेश की प्रचुर सम्भावना है। बदलते परिवेश में जहाँ एक ओर जनमानस सन्तुलित पोषण की आवश्यकताओं के प्रति सजग है एवं लोगों की प्रयोज्य आय (क्पेचवेंइसम पदबवउम) में वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर दुग्ध प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धित उत्पादों के वि...

बदायूँ।31 दिसम्बर तक चलेगा टीका उत्सव

उत्तर प्रदेश, बदायूं
31 दिसम्बर तक चलेगा टीका उत्सव छूटे बच्चों को टीका लगवाने हेतु किया जायेगा पे्ररित जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीका जरूरी बदायूँ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसम्बर माह में टीका उत्सव मनाया जायेगा। 01 से 31 दिसम्बर 2025 तक मनाये जाने वाले टीका उत्सव मे नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों को टीके लगाये जायेगे। इसके लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामेशवर मिश्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस टीका उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें और एक स्वस्थ समाज और अपने बच्चों को स्वस्थ्य बनाने के लिए टीकाकरण करायें।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अपने आसपास ऐसे बच्चों को चिन्हित करें, जो टीकाकरण से छूट गए हैं, उनके अभिभावकों को टीका लगवाने के लिए पे्ररित करें। टीकाकरण कई गंभीर व जानलेवा बीमारियों से बचाव की कुंजी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बदायूँ द...