बदायूँ।उप मुख्यमंत्री ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
निर्माण कार्यां में लाएं तेजी, सुचारू रूप से संचालित करें स्वास्थ्य सेवाएं
बदायूँ । उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालय में चिकित्सा शिक्षकों तथा स्टाफ की उपलब्धता, शिक्षण व्यवस्था, तथा निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
उप मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं यूपीआरएनएन, यूपी सीडीको एवं सी एंड डीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों से संबंधित सभी समस्याएँ कॉलेज प्रशासन द्वारा लिखित रूप में उपलब्ध कराई जाएँ, जिससे उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचा...
