Friday, December 19

Author: Satyarath Staff

शाहजहांपुर।महिला हिंसा दिवस पर रेडक्रॉस की गोष्ठी 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
महिला हिंसा दिवस पर रेडक्रॉस की गोष्ठी  शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव   कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण में स्थित इंडिया रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में महिला सशक्तिकरण मिशन के क्रम में विश्व महिला हिंसा दिवस की संध्या पर सेंट्रल बार ऐसोसिएशन शाहजहांपुर के अध्यक्ष अजय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. अजय वर्मा का स्वागत करने के उपरांत रेडक्रॉस के सचिव डॉ विजय जोहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 25 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के रूप में घोषित किया गया है। यह दिन महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ हिंसा के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए है। रेड क्रॉस का मानना है कि महिला हिंसा एक गंभीर मानवीय समस्या है जिसका समाधान करने के लिए यौन और लिंग-आधारित हिंसा को रोकने और उसका जवाब देने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। इसके लिए सहायता कार्यक...

लखनऊ।नोडल अधिकारी धनलक्ष्मी के० ने लखनऊ मण्डल के जनपद रायबरेली में गौ-आश्रय स्थल कान्हा गो-वंश विहार डिडौली का स्थलीय भ्रमण किया ।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
नोडल अधिकारी धनलक्ष्मी के० ने लखनऊ मण्डल के जनपद रायबरेली में गौ-आश्रय स्थल कान्हा गो-वंश विहार डिडौली का स्थलीय भ्रमण किया । लखनऊ।प्रदेश में निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु संचालित गौ-आश्रय स्थलों के संचालन, प्रबन्धन तथा संरक्षित गो-वंश के भरण पोषण, पराली संग्रहण के पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन तथा जनपदों मेंभी एल०एस०डी० बीमारी के संक्रमण की रोकथाम / नियंत्रण तथा दुग्ध समितियों के संचालन की स्थिति की मण्डलवार समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इसके तहत लखनऊ एवं कानपुर मण्डल के लिए नोडल अधिकारी  धनलक्ष्मी के०, महानिदेशक मत्स्य विभाग एवं दुग्ध आयुक्त, दुग्धशाला विकास उ०प्र० को बनाया गया है, जिसके कम में नोडल अधिकारी महोदया द्वारा आज  लखनऊ मण्डल के जनपद रायबरेली में गौ-आश्रय स्थल कान्हा गो-वंश विहार डिडौली का स्थलीय भ्रमण किया गया।  निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली  अंजू लता,...

शाहजहांपुर।क्रिश राजपाल मिस्टर फ्रेशर और अंशिका मौर्या बनी मिस फ्रेशर

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
क्रिश राजपाल मिस्टर फ्रेशर और अंशिका मौर्या बनी मिस फ्रेशर शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में बी. कॉम. के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजी. आर.के अग्रवाल विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सक्सेना व उप- प्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल ने स्वामी शुकदेवानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया। अतिथियों का स्वागत चंदन तिलक व पुष्प कलिका भेंट करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंजी. आर. के अग्रवाल ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर कौशल भी विकसित करें । डॉ अनुराग ने कहा कि स्वअनुशासन और समय प्रबंधन सफलता की कुंजी है।बी. कॉम कम्प्यूटर के क्रिश ने मेरे घर राम आएंगे भजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ किया। नेहा,हर्षिता, अनुष्का, क्रिश, वैभव, रवि, अनुराग, मलायका, जाह्नवी न...

शाहजहांपुर।विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के भरवाने तथा गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर बी०एल०ओ० ऐप पर डिजिटाइजेशन कार्य किया गया 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के भरवाने तथा गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर बी०एल०ओ० ऐप पर डिजिटाइजेशन कार्य किया गया  शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कैम्प लगवाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को भरवाने में सहायता, उन्हें प्राप्त किये जाने तथा गणना प्रपत्रों को बी०एल०ओ० ऐप पर डिजिटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण -2025 मे अपने बूथ के सभी मतदाताओं को ससमय गणना प्रपत्र सभी मतदाताओं के घर जा कर वितरण कर एवं उनसे प्राप्त कर पूर्ण रूप से डिजिटाइजेशन बीएलओ द्वारा किया गया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण -2025 के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कर्मचारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया गया। सभी कर्मियों को अपने दायित्वों...

शाहजहांपुर।विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में एस एस कॉलेज के पांच खिलाड़ी चयनित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में एस एस कॉलेज के पांच खिलाड़ी चयनित शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा विगत 7 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित अंतरमहाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहजहाँपुर के एस.एस. कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। टीम के शानदार खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों — प्रीतेश (कप्तान), आकर्षित, फिरदौस, निखिल, कुनेंद्र और सुबोध का चयन 19 नवंबर से 23 नवंबर तक एमजेपीआरयू में आयोजित हुए कैंप के लिए किया गया। इसके उपरांत कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रीतेश (उपकप्तान), आकर्षित (विकेटकीपर), सुबोध, निखिल और फिरदौस को विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है। यह टीम 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले नॉर्थ ज़ोन अन्तरविश्वविद्यालयी टूर्नामेंट में प्रति...

शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के चौथे मुकाबले में यूथ-इलेवन ने दर्ज की जीत।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मुमुक्षु क्रिकेट लीग के चौथे मुकाबले में यूथ-इलेवन ने दर्ज की जीत। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में चौथे दिन भी खेल का रोमांच चरम पर रहा। चौथा मैच भी कॉलेज की ही दो टीमों साइंस-11 तथा यूथ-11 के मध्य खेला गया। कड़ी खींचातानी ने दर्शकों को दिल थामने पर मजबूर कर दिया। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। यूथ-11 टीम 15.4 ओवर में 156 रन बनाकर आलऑउट हो गई। साइंस-11 की टीम ने भी जवाबी पारी में कड़ी मशक्कत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन यह टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 119 रन ही हासिल कर सकी। लिहाजा जीत का दर्जा यूथ-11 के नाम रहा। खेल के दौरान डॉ आलोक कुमार सिंह कमेंटेटर की भूमिका में रहे। 26 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेलकर बेहतरीन...

बदायूँ जनपद के कस्बा उसावां में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ जनपद के कस्बा उसावां में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन । बदायूं । मंदाकिनी साहित्य मंच के तत्वावधान में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रियंका अनिल सिंह चौहान के निवास पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं के दिल जीते। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेर सिंह व अनिल सिंह बौहान रहे। समाजसेवी एवं भाजपा नेता अनिल चौहान ने दीप प्रजालिल कर कार्यक्रम का शुभारंभकिया। उन्होंने नगर के समस्त सम्मानित लोगों को सम्मानित भी किया। सम्मेलन में कई जाने-माने कवि सुरेश यादव ,शेर सिंह शेर, कमलकांत तिवारी, डॉ. अरविंद, अशोक कुमार उज्जवल, बारिश, महेश चंद्र मिश्रा, अमित अंबर रामसाए सुल, अब्दुल वहाय खान, जगपाल, रामानंद मिश्रा और रश्मीरती यादव ।वहीं इस अवसर पर नगर के कई अन्य सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद रहे। कवि सम्मेलन में कवियों ने कहा कि  ...

शाहजहांपुर।सहयोग संस्था ने राजकीय बाल गृह में केक काटकर फल वितरण करते हुए बाटे स्वेटर 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
सहयोग संस्था ने राजकीय बाल गृह में केक काटकर फल वितरण करते हुए बाटे स्वेटर  शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव  जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग के पदाधिकारियो ने राजकीय बाल सुधार गृह में पहुंचकर सभी बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और सभी बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्वेटर प्रदान किये व फलों का वितरण किया । इस मौके पर संस्था की डायरेक्टर तराना जमाल व शालू यादव ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से जनपद शाहजहांपुर की शान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी का जन्मदिन पूरे सप्ताह के लिए मनाया जा रहा है ,जिसके क्रम में ही आज राजकीय बाल ग्रह में केक काटा गया , ब फल वितरित किए गए और स्वेटर बा ट्रैक सूट की व्यवस्था फरहत अंजुम और शहजाद उल हक की ओर से की गई , राजकीय बाल ग्रह में पहुंचने पर सभी पदाधिकारियो को बाल ग्रह के अधीक्षक राम विनय ने धन्यवाद दिया । संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता व उप...

शाहजहाँपुर |मुमुक्षु क्रिकेट लीग के तीसरे मुकाबले में आर्ट-11 की टीम ने दर्ज की जीत प्लेग्राउंड रहा रोमांच से परिपूर्ण

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
 मुमुक्षु क्रिकेट लीग के तीसरे मुकाबले में आर्ट-11 की टीम ने दर्ज की जीत प्लेग्राउंड रहा रोमांच से परिपूर्ण शाहजहाँपुर |योगेद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में तीसरे दिन खेल का रोमांच चरम पर रहा। दिलचस्प बात यह थी कि तीसरा मैच कॉलेज की ही दो टीमों साइंस-11 तथा आर्ट-11 के मध्य खेला गया। कड़े मुकाबले ने दर्शकों की धड़कनें मानो थाम कर रख दीं। मैच का टॉस आर्ट-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला। आर्ट-11 टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। दबाव में आई साइंस-11 की टीम ने भी जवाबी पारी में कड़ी मशक्कत करते हुए बेहतरीन तकनीक व खेल प्रबंधन का परिचय दिया, लेकिन यह टीम 7 विकेट के नुकसान पर महज 190 रन ही बना सकी। लिहाजा जीत का दर्जा आर्ट-11 के नाम रहा। खेल...

शाहजहांपुर:रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान एवं बाल सम्मान कोष योजना के लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान एवं बाल सम्मान कोष योजना के लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न शाहजहाँपुर| योगेद्र यादव  उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु  जिलाधिकारी शाहजहाँपुर  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार  में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग की ओर से  पुलिस अधीक्षक ,  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , तथा चिकित्सा विभाग की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी  एवं नोडल चिकित्साधिकारी – रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, शाहजहाँपुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जनपद के अंतर्गत प्राप्त महिला उत्पीड़न, बाल सुरक्षा, लैंगिक हिंसा, दुष्कर्म, घरेलू हिंसा एवं संबंधित संवेदनशील प्रकरणों की प्रगति समीक्षा की गई। प्रत्येक विभाग को अपने स्तर पर लंबित मामल...