Tuesday, December 16

Author: Krishna mohan upadhyay

आजमगढ़।सीधा सुल्तान में संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का हुआ सम्मेलन ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
सीधा सुल्तान में संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का हुआ सम्मेलन । आजमगढ़ । मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तान गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संत महात्माओं द्वारा संत संग प्रवचन भजन कीर्तन सुन लोग भाव विभोर हो गये। सम्मेलन का शुभारंभ‌ पंथ के धार्मिक पुस्तक गुरु अनन्यास के पूजन अर्चन के साथ हुआ। संत महात्माओं द्वारा भजन कीर्तन सुन लोग मनमुग्ध हो गये। पंथ के संत महात्माओं ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर शिव नारायण जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। कहा कि जाति ने पूछों जाति की,पूछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार की,पडन रहन दो म्यान। कहा कि जाति विरादरी से ऊपर उठकर ज्ञान जहां से भी मिल जा रहा है ले लेना चाहिए। कार्यक्रम में संत लाल त्यागी,दुर्वासा रविदास मंदिर के महंत राजकुमार गोपीनाथ, सोमनाथ, सो...

आजमगढ़।सिद्ध पीठ मां सिद्धेश्वरी धाम पर राम कथा का भंडारे के साथ हुआ समापन।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
सिद्ध पीठ मां सिद्धेश्वरी धाम पर राम कथा का भंडारे के साथ हुआ समापन।  राम प्रसाद मिश्र  लालगंज आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिधौना ग्राम सभा में स्थित बांवन गांव कूबां की अधिष्ठात्री देवी मां सिद्धेश्वरी देवी मंदिर के पावन स्थल पर भव्य राम कथा की शुरुआत 10 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर दिन शुक्रवार तक चला और शनिवार को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन हुआ ।कथावाचक पूज्य विश्वम्भर महराज जी राम कथा कहे। राम कथा को सुनने के लिए दूर दराज गांवों से भक्तगण आये और श्रद्धा भक्ति विश्वास तन मन धन से भक्तिमय होकर कथा को सुने। जब तक राम कथा हुआ पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। भंडारे में हजारों भक्तगण आए और प्रसाद को ग्रहण किये भगवान राम के कथा को सफल बनाने के लिए पूरे क्षेत्र के बच्चे बूढ़े नौजवान महिलाएं एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मां सिद्धेश्वरी जी की कृप...

आजमगढ़।ग्रामीण पत्रकारों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
ग्रामीण पत्रकारों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन । आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मण्डल आजमगढ़ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया ।  बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के आह्वान पर आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष बीर भद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकार मान्यता प्राप्त , विज्ञापन समिति में एसोसिएशन के दो प्रतिनिधि को शामिल करने, ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं के लिए आयोग का गठन करने, एसोसिएशन हेतु दारुल सफा में अथवा ओसीआर में आवासीय कार्यालय हेतु भवन आवंटित करने, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर मान्यता के लिए प्राविधानों में संशोधन करके मान्यता प्राविधानों में आने वाले ग्रामीण पत्रकारो को परिवहन, चिकित्सा , चिकित्सा जैसी मूलभूत की सुविधा उपलब...

आजमगढ़।कूबां पी जी कॉलेज आजमगढ़ में ए,आई विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
कूबां पी जी कॉलेज आजमगढ़ में ए,आई विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन। लालगंज/आजमगढ़। 11 नवंबर को कूबां पी जी कॉलेज दरियापुर नेवादा आजमगढ़ में कृत्रिम बुद्धिमत्ता ( ए,आई) विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी प्रो० अभिमन्यु यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आनंद कुमार सिंह तथा सीनियर साइंटिस अमेरिका एवं विशिष्ट अरविंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना रहे। डॉ सिंह ने अपनी व्याख्यान में आज की शिक्षा को एआई से जुड़ने पर बोल दिया तथा अनेक छात्राओं के जिज्ञासा को शान्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को आज के युग में कंप्यूटर की शिक्षा अनिवार्य रूप से लेना चाहिए। इस मौके पर प्रो देवेंद्र प्रताप सिंह डॉ सुरेंद्र पांडेय ,रितेश वर्मा, पंकज सिंह, डॉ अखिलेश पटेल, डॉ पंकज पांडे डॉ सुनील पाण्डेय, अन्य कर्मचारी प्राध्यापक छात्र/छात्रा उपस्थित रहे। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख...

आजमगढ़।संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का सत्संग सीधा सुल्तान में 16 को, वहेगी भक्ति रस की अविरल धारा 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का सत्संग सीधा सुल्तान में 16 को, वहेगी भक्ति रस की अविरल धारा  आजमगढ़ । मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तान गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर 16 नवंबर दिन रविवार को पंथ के संत महात्माओं का समागम होगा। मंदिर परिसर में 11 बजे से सतसंग भजन कीर्तन प्रवचन का आयोजन किया गया है। जिले भर से आए शिव नारायण पंथ पंथ के संत महात्माओं का जहां दर्शन होगा वहीं भक्ति रस की अविरल गंगोत्री प्रवाहित होगी। संत समागम के आयोजक पंथ के प्रवक्ता संतलाल त्यागी व सरायमीर मंडल के संचालक मास्टर सुरेश राम ने देते हुए पंथ के अनुयाइयों से संत समागम में भाग लेकर संत महात्माओं के अमृत रुपी वाणी का रस पान करने की अपील किया है।...

आजमगढ़।सरायमीर पुलिस ने 5 वारंटी को गिरफ्तार कर किया चालान 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
सरायमीर पुलिस ने 5 वारंटी को गिरफ्तार कर किया चालान  आजमगढ़ । सरायमीर पुलिस ने एक 5 वारांटी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ० अनिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे वारंटियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह के पर्यवेक्षण तथा थाना सरायमीर प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को थाना सरायमीर पुलिस टीम द्वारा कुल 05 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।विवेक कुमार पुत्र श्रीराम सा0गढवा थाना सरायमीर आजमगढ उम्र करीब 23 वर्ष ,संजय कुमार पुत्र मगंरु राम सा0 गढवा थाना सरायमीर आजमगढ उम्र करीब 34 वर्ष, पवन कुमार पुत्र राधेकिशुन सा0 गढवा थाना सरायमीर आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष, दगंल कुमार पुत्र गुलाब सा0 पुनापोखर थाना सरायमीर आजमगढ उम्र करीब 32 वर्ष...

आजमगढ़।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस के द्वारा किया गया हेलमेट वितरण एवं चलाया गया सुरक्षा अभियान

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस के द्वारा किया गया हेलमेट वितरण एवं चलाया गया सुरक्षा अभियान राम प्रसाद मिश्र  लालगंज /आजमगढ़।थानाध्यक्ष मेहनाजपुर मनीष पॉल ने रविवार को शाम के समय मेहनाजपुर स्थित संस्कृत फीलिंग सेंटर पर बाइक चालकों को हेलमेट वितरित कर उन्हें जागरूक किया। कुल 5 लोगों में हेलमेट बांटा गया। जो सड़क पर बगैर हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए। इस दौरान एसओ ने कहा कि एक युवा देश का भविष्य हैं। नियम पालन करना और कराना भी आपकी जिम्मेदारी है। जो हेलमेट आपको दिया गया है, उसका यात्रा के दौरान हमेशा प्रयोग करें। प्रतिदिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसलिए अपना और अपनों का ख्याल रखें। जिस तरह प्रतिदिन सोना, जागना, खाना, दैनिक क्रिया में शामिल है। उसी तरह से यातायात नियम पालन को भी दिनचर्या में शामिल करें। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क हादसों में कमी आएगी।...

आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाया गया अभियान।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाया गया अभियान। आजमगढ़।शासन के निर्देशों के क्रम में लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद-आजमगढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में अनुमन्य सीमा से अधिक ध्वनि में चलाए जा रहे लाउडस्पीकरों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यवाही।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ के समस्त थाना क्षेत्रों में अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध ध्वनि विस्तारक यंत्र/लाउडस्पीकर, जो अनुमन्य ध्वनि सीमा का अतिक्रमण कर रहे थे, उन्हें शांतिपूर्वक वार्ता कर ध्वनि कम कराई गई तथा आवश्यकतानुसार लाउडस्पीकर हटवाए गए। धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों व संबंधित व्यक्तियों को शासनादेशों एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों की जानकारी दी गई और नियत ध्वनि सीमा का पालन सुन...

आजमगढ़।रियो वर्ल्ड एकेडमी के वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
रियो वर्ल्ड एकेडमी के वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लालगंज (आजमगढ़)। विकास खंड लालगंज के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान रियो वर्ल्ड एकेडमी के वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ देवदूत बानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत प्रताप व लालगंज प्रमुख प्रतिनिधी उद्धव सिंह सोनू ने दीप प्रज्जवलीत कर किया । रियो वर्ल्ड ऐकडमी के छात्र छात्राओ ने इस कार्यक्रम में सनातन संस्कृति की पूरी रूपरेखा धर्मयुग के रूप में दर्शाई। बोर्ड की परीक्षा में उत्तम परिणाम लाने वाले 22 बच्चों को 3 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देवदूत वानर सेना के अजीत प्रताप सिंह रहें , एवम विशिष्ट अतिथियों की श्रेणी में डॉ शरद सिंह प्रदेश अध्यक्ष वानर सेना , शशिभूषण सिंह प्रवक्ता कर्रा डिग्री कॉलेज, पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह (सोनू),कटघर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि शरद यादव , विकास खंड लालगंज के ...

आजमगढ़।गाय बचाने गया युवक की पोखरे में डूबने से मौत, मचा कोहराम ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
गाय बचाने गया युवक की पोखरे में डूबने से मौत, मचा कोहराम । लालगंज आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के रोवपार गांव में एक युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई। वह एक आवारा गाय को बचाने के प्रयास में गहरे पानी में चला गया था। मृतक की पहचान सुंधी गांव निवासी शुभम यादव (पुत्र सुभाष यादव) के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। स्थानीय लोगों के अनुसार, शुभम चिलुपुर गांव में घूम रही एक आवारा गाय को पकड़ने गया था। गाय अचानक पोखर में कूद गई और डूबने लगी। गाय को बचाने के लिए शुभम भी पोखर में उतर गया, जहां वह गहरे पानी में चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और शुभम को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। हालांकि, जब तक पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, शुभम यादव पोखर में डूब चुका था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शुभम को पोखर से बाहर निकाला...